क्लियर स्किन पाने के लिए इन फेस पैक का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन पर दाग-धब्बे न नजर आएं तो आपको फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-05-09, 19:48 IST
how to make face pack for clear skin

जब कभी हम किसी भी एक्ट्रेस को देखते हैं तो हमें आकर्षित करती है उनकी साफ और चमकती त्वचा, लेकिन भरी गर्मी में हमारी त्वचा की चमक फीकी पड़ जाती है और पॉल्यूशन के कारण गंदी नजर आती है। ऐसे में अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा साफ नजर आए तो आपको त्वचा संबंधी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, क्लियर स्किन के लिए ऐसे फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपकोऐसे फेस पैक बनाना सिखाएंगे जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा साफ के साथ-साथ चमकदार नजर आएगी।

पपीता से बनाएं फेस पैक

how to make papaya face pack ()क्लियर स्किन पाने के लिए आप पपीता का इस्तेमाल कर सकती हैं।

किन चीजों की पड़ेगी जरूरत?

  • पपीते का पल्प- 2 चम्मच
  • खीरे का जूस- 2 चम्मच
  • शहद- आधा चम्मच

ऐसे बनाएं फेस पैक

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी में इन तीनों चीजों को मिक्स कर दें।
  • अब इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं।
  • इस पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें।
  • समय पूरा होने के बाद सादे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें और फिर त्वचा को पोंछ लें।
  • गर्मियों में चेहरे की चमक छिन जाती है। इसलिए इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 3-4 बार कर सकती हैं।

नोट: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

चेहरे पर पपीता लगाने के फायदे

पपीता और खीरे का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। चेहरे पर पपीता के इस्तेमाल से मुहांसों की समस्या कम होती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपकी त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद होगा।

चेहरे पर दाग-धब्बे देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। इसके लिए आपको किसी महंगी क्रीम की जरूरत नहीं है। आप चेहरे पर पपीता का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही यह चेहरे पर मौजूद झुर्रियों की समस्या को भी कम करता है। (ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक)

इसे भी पढ़ें:त्वचा दिखेगी जवां, करें इन फेस पैक का इस्तेमाल


चेहरे पर खीरा लगाने के फायदे

पपीता की तरह खीरा भी चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। खीरा के इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेट रहती है। यही नहीं, अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे पड़े हैं तो आपको इस फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:दही की मदद से बना यह फेस मास्क आपकी त्वचा को बना सकता है हेल्दी

फेस पैक लगाने का फायदा

benefits of using face packहम हमेशा अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं,चाहे कोई से भी मौसम क्यों न हो। लेकिन गर्मियों हमें ज्यादा ध्यान रखना होता है। वैसे तो आप बाजार में उपलब्ध फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन जब आप घर पर ही मौजूद चीजों से फेस पैक बना सकती हैं तो पैसों की बर्बादी क्यों? मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स केमिकल से बने होते हैं जो हमारी स्किन को नुकसान पहुँचना सकते हैं। इसलिए हम चुनते हैं घरेलू नुस्खे, जिनकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और कभी भी इस्तेमाल किया जा सकते हैं।

फेस पैक का इस्तेमाल हमारी त्वचा को कई तरह के फायदे देता है जैसे-

face pack

  • स्किन पोर्स से गंदी साफ करता है और स्किन की डीप क्लीनिंग करता है
  • अनचाही टैनिंग और रुखेपन को कम करता है
  • स्किन को डिहाइड्रेशन से बचाता है
  • नए जैसा निखार बनाए रखने और सॉफ्ट रखने में मदद करता है।

नोट- किसी भी तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स या घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो घर के आसपास किसी अच्छे स्किन स्पेसियलिस्ट से जरूर सलाह लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP