herzindagi
Is grapefruit good for thinning hair

ग्रेपफ्रूट की मदद से बालों को मिल सकते हैं ये फायदे, जानें कैसे करें इसे इस्तेमाल

ग्रेपफ्रूट ना केवल खाने में टेस्टी होता है और सेहत को फायदा पहुंचाता है। बल्कि इसकी वजह से बाल को भी कई लाभ मिलते हैं। आप इसे अलग-अलग तरीकों से अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-12, 14:28 IST

बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। यही कारण है कि हम सभी अपनी स्किन की ही तरह बालों पर भी अतिरिक्त ध्यान देती हैं। उन्हें सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बनाने के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं, जबकि बालों का नेचुरल तरीके से कहीं अधिक बेहतर ख्याल रखा जा सकता है।

आज के समय में तनाव से लेकर केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए, आपको अपने बालों को अधिक पैम्पर करने की जरूरत होती है। इसके लिए ग्रेपफ्रूट का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन ग्रेपफ्रूट को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने से आपको दोमुंहे बालों से लेकर हेयर फॉल जैसी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। ग्रेपफ्र्रूट के एक नहीं, बल्कि कई हेयर केयर बेनिफिट्स हैं, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडरए सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको ग्रेपफ्रूट से मिलने वाले हेयर बेनिफिट्स और उसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बता रही हैं-

ग्रेपफ्रूट से बालों को क्या फायदे मिलते हैं?

Is grapefruit good for OILY hair

  • ग्रेपफ्रूट बालों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद माना गया है। मसलन-
  • ग्रेपफ्रूट में मौजूद विटामिन सी बालों के रोम को मजबूत करके हेयर फॉल को कम करता है। साथ ही साथ, इससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
  • ग्रेपफ्रूट में मौजूद विटामिन ए सीबम उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे ना केवल स्कैल्प को नमीयुक्त बनाने में मदद मिलती है और आपके बाल अधिक हेल्दी बना सकते हैं।
  • ग्रेपफ्रूट आपके बालों को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। इसकी मदद से बालों के दोमुंहे होने की संभावना कम होती है।
  • ग्रेपफ्रूट स्कैल्प को साफ रखने और डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है। 
  • ग्रेपफ्रूट को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने से बालों में नेचुरली शाइन आती है।

ग्रेपफ्रूट से बनाएं हेयर मास्क

Which fruit is best for stop hair fall

ग्रेपफ्रूट की मदद से हेयर मास्क बनाना अच्छा आइडिया हो सकता है। हेयर मास्क बनाने के लिए पहले ग्रेपफ्रूट का पल्प मैश कर लें। अब आप इसमें दो चम्मच दही डालकर मिक्स कर दें। अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो आप दही की जगह शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब आप इसे अपने गीले बालों में लगाएं और करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, बालों को वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें बालों को कलर करने के बाद वॉश करने का सही तरीका

ग्रेपफ्रूट से बनाएं हेयर रिंस

expert tips for hairfall control

ग्रेपफ्रूट को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के लिए हेयर रिंस भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए ग्रेपफ्रूट के छिलकों को लगभग 15-20 मिनट तक पानी में उबाल लें। अब इस पानी को छानकर ठंडा होने दें। अपने बालों पर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने के बाद आप इस पानी से बालों को रिंस करें। इससे आपके बालों में भीनी-भीनी खुशबू भी आएगी। साथ ही, स्कैल्प और बाल अधिक बेहतर तरीके से साफ होंगे।

इसे भी पढ़ें- हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।