सफेद बालों को छुपाने से लेकर बालों को कलर करने तक के लिए मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है। अब बाजार में शुद्ध मेहंदी कहां ही मिलती है। ऐसे में इसके उपयोग से बाल ड्राई हो जाते हैं। एक समय था जब घर पर ही मेहंदी पत्तों से मेहंदी तैयार की जाती थी, इसका रंग बेहद गाढ़ा होता है।
गर्मियों में बालों में सबसे ज्यादा मेहंदी का उपयोग किया जाता है। अगर आपके भी बाल मेहंदी लगाने के बाद रूखे हो जाते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाने से यह समस्या नहीं होगी।
मेहंदी लगाने से पहले करें ये काम
तेल लगाने से बाल न केवल हेल्दी रहते हैं बल्कि इसके उपयोग से रूखापन भी कम होता है। मेहंदी लगाने से पहले बालों में तेल लगाएं। तेल लगाने से बाल ड्राई नहीं होते हैं। गुनगुने तेल से बालों को मसाज दें।
मेहंदी में क्या मिलाएं, जिससे बाल ड्राई न हो
मेहंदी का पेस्ट तैयार करते वक्त आपको इसमें सरसों या ऑलिव ऑयल मिक्स करना चाहिए। ये तेल बालों के रूखेपन को कम करने का काम करते हैं। ऐसे में मेहंदी लगाने के बाद आपके बाल ड्राई नहीं होंगे। साथ ही, ऑलिव ऑयल के उपयोग से बाल शाइनी भी होते हैं। मेहंदी के पेस्ट में केवल 3-4 चमच तेल ही मिलाएं। मात्रा इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:Long Hair Tips: बालों की ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं Henna Hair Mask
बालों में दही लगाने से क्या होता है?
दही का इस्तेमाल त्वचा और बाल, दोनों पर किया जाता है। दही लगाने से बाल सॉफ्ट हो जाते हैं। क्या आप भी मेहंदी के तुरंत बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लेती हैं? ऐसा नहीं करना चाहिए। शैंपू से बाल ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। मेहंदी लगाने के बाद बालों की ड्राइनेस को कम करने के लिए दही का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान
ऐसे बनाएं दही से हेयर मास्क
- हेयर मास्क बनाने के लिए दही में नारियल या जैतून का तेल मिला लें।
- अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो आप नींबू का रस भी मिक्स कर सकती हैं।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस पैक को बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
- दही के उपयोग से बाल सॉफ्ट हो जाएंगे।
मेहंदी में मिक्स करें ये चीजें
मेहंदी लगाने के बाद आपके बाल ड्राई न हो, इसके लिए आपको मेहंदी में अंडे की जर्दी मिलानी चाहिए। अंडा बालों को पोषण देने के साथ साथ मुलायम भी बनाता है। बालों में चमक लाने के लिए भी अंडा फायदेमंद है। इस बात का ध्यान रखें कि अंडा लगाने से बालों में बदबू आती है। ऐसे में बालों में दही लगाएं, ताकि यह बदबू न आए। अंडा लगाने के बाद बालों को कम से कम दो से तीन बार धोएं। एक वॉश में बालों से बदबू नहीं जाएगी।
ड्राई बालों के लिए कैसे बनाएं हेयर रिंस
बालों की ड्राइनेस को कम करने के लिए हेयर रिंस का इस्तेमाल करें। मेहंदी लगाने के बाद आपको बालों को चावल के पानी से धोना चाहिए। राइस वाटर बालों की ग्रोथ से लेकर शाइनी बनाने तक में मदद करता है।
कैसे बनाएं चावल से हेयर रिंस?
- सबसे पहले चावल को पानी से अच्छे से साफ कर लें, ताकि चावल की गंदगी साफ हो जाए।
- हेयर रिंस बनाने के लिए एक कप पानी में एक मुट्ठी चावल को रात भर भिगोकर रख दें।
- अगली सुबह चावल से पानी को अलग कर लें और इसे रात भर फर्मेंट होने के लिए रख दें।
- अगले दिन मेहंदी लगाने के बाद इस पानी से बालों को धोएं।
- जब बाल अच्छे से सूख जाए, तब आप बालों में शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों