herzindagi
how to make hair shiny at home using egg in hindi

बालों को चमकदार बनाने का आसान उपाय, जानें

बालों को शाइनी बनाने के लिए आपको सही हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए और इसके लिए सबसे पहले आप किसी हेयर केयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Editorial
Updated:- 2023-04-24, 18:56 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल खूबसूरत और शाइनी नजर आए और इसके लिए हम पार्लर में जाकर कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट्स भी करवाते हैं। वहीं इसके लिए हम कई हेयर केयर रूटीन को भी फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केमिकल से भरे इन प्रोडक्ट्स को बालों में इस्तेमाल करने से आपके बालों की शाइन खत्म हो सकती हैं और बाल डैमेज हो सकते हैं?

अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा, जिसे बाल धोने से कुछ समय पहले इस्तेमाल करने पर आपके बालों की चमक वापस आ सकती है। साथ ही बताएंगे उन चीजों को इस्तेमाल करने का तरीका और उसके बालों को होने वाले फायदे।

आवश्यक सामग्री 

egg on hair

  • अंडा 
  • नारियल का तेल

इसे भी पढ़ें : बालों को चमकदार बनाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल

अंडे के फायदे 

  • बता दें कि अंडे में विटामिन-ए और ई पाया जाता है जो बालों को घना बनाने में मदद करता है।
  • अंडा बालों को पोषण देने में मदद करता है।
  • बता दें कि अंडे में नेचुरल प्रोटीन होता है, जो बालों की खोई हुई चमक को वापस लाने में मदद करता है।
  • अंडे के इस्तेमाल से बालों का टूटना भी कम होता है।
  • वहीं बालों की फ्रिजीनेस को भी कम करने के लिए अंडा काम में आता है।

नारियल के तेल के फायदे 

  • बालों को शाइनी बनाने के लिए नारियल का तेल बेहद फायदेमंद होता है।
  • नारियल के तेल में मौजूद एंटी-फंगल तत्व स्कैल्प में किसी भी तरह के इन्फेक्शन को दूर भगाने में बेहद लाभदायक साबित होते है।
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो जड़ से बालों को मॉइस्चराइज करने में मददगार साबित होता है।

इसे भी पढ़ें :  बाल हो सकते हैं सीधे, इस तरह करें शहद का इस्तेमाल

कैसे करें इस्तेमाल?

hair brush

  • बालों को शाइनी बनाने के लिए सबसे पहले करीब 2 से 3 अंडे चम्मच से तोड़ कर एक बाउल में डालें।
  • अब इसमें करीब 2 से 3 चम्मच नारियल के तेल की मिलाएं।
  • इसके बाद आप इन दोनों को अच्छी तरह से फेंट लें।
  • इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद करीब 2 से 3 मिनट तक इसे रखा रहने दें।
  • अब इस घोल को बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक अच्छी तरह से लगा लें।
  • बालों में लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • करीब 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
  • इसके बाद बालों को साफ पानी की मदद से बालों को धो लें।
  • अंडे की बदबू बहुत तेज होती है। इसलिए इस  बदबू को खत्म करने के लिए शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
  • यह हेयर मास्क आप हफ्ते में करीब 2 बार तक बालों में लगा सकती हैं।
  • इसका लगातार इस्तेमाल करने से आपके बालों में नई जान आ जाएगी और आपके बाल शाइनी नजर आने लगेंगे।

 

अगर आपको घर में मौजूद चीजों से बालों की कोई हुई शाइन वापस लाने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।