प्रोटीन सिर्फ सेहत के लिए ही जरूरी पोषक तत्व नहीं है, बल्कि यह बालों के लिए भी उतना ही अहम् है। प्रोटीन की कमी के चलते बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं और बाल टूटकर गिरने लगते हैं। ऐसे में आप चाहे कितने भी महंगे ब्रांडेड हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लें, लेकिन फिर भी आपको वह रिजल्ट नहीं मिल सकता है, जैसा कि आपने सोचा होता है।
आमतौर पर, इस स्थिति में आपको ना केवल अपनी डाइट में प्रोटीन इनटेक बढ़ाने की जरूरत होती है, बल्कि अगर आप सीधे अपनी स्कैल्प व बालों पर लगाती हैं तो इससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। जी हां, आप कुछ प्रोटीन रिच हेयर मास्क बनाएं और इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं। यूं तो प्रोटीन रिच मास्क आपको मार्केट में भी मिल जाएंगे, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं।
ऐसे में घर पर ही कुछ आसान इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके नेचुरल प्रोटीन रिच हेयर मास्क बनाना सबसे अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ प्रोटीन रिच हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं-
एवोकाडो में समान मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होते हैं, जो अंडे में मौजूद होते हैं। इसलिए, अगर आप बालों को घर पर ही एक प्रोटीन ट्रीटमेंट देना चाहती हैं तो ऐसे में एवोकाडो की मदद से हेयर मास्क तैयार करें।
आवश्यक सामग्री-
मास्क बनाने का तरीका-
इसे भी पढ़ें:बालों में ज्यादा कंडीशनर लगाने से क्या होता है नुकसान, एक्सपर्ट से जानें
एलोवेरा को एक बहुत अच्छे ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में देखा जाता है। इसकी मदद से एक बेहतरीन प्रोटीन युक्त हेयर पैक तैयार किया जा सकता है, जो सूखे और डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ में भी मददगार साबित होगा।
आवश्यक सामग्री-
हेयर मास्क बनाने का तरीका-
इसे भी पढ़ें:30 की उम्र के बाद अपने बालों की ऐसे करें केयर
नारियल के तेल में बालों के लिए आवश्यक विटामिन और प्रोटीन की सही मात्रा होती है। इसलिए अगर आपके बाल रूखे हैं या फिर आप बालों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करना चाहती हैं तो नारियल के तेल से हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
हेयर पैक बनाने का तरीका
तो अब आप भी अपने हेयर केयर रूटीन में इन प्रोटीन रिच हेयर मास्क को शामिल करें और अपने बालों को नेचुरल तरीके से मजबूत और सिल्की बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।