बालों में ज्यादा कंडीशनर लगाने से क्या होता है नुकसान, एक्‍सपर्ट से जानें

बालों में जब लग जाता है अधिक कंडीशनर तो क्या होता है बालों का हाल, आइए जानते हैं एक्‍सपर्ट से। 

can too much conditioner cause hair loss tips

बालों में शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने की हिदायत तो सारे एक्‍सपर्ट देते हैं, मगर कई बार हम इस भ्रम में ज्यादा कंडीशनर बालों में लगा लेते हैं ताकि बाल ज्यादा शाइनी नजर आएं। मगर यह कहावत तो हम कई बार सुन चुके हैं 'किसी भी चीज की अति नुकसानदायक होती है।'

बालों में अधिक कंडीशनर लगाने से भी आपको फायदे की जगह नुकसान ही होता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया हमें बता रहे हैं कि बालों को ओवर कंडीशन करने पर क्या होता है।

डॉक्टर बांगिया कहते हैं, 'बालों में अधिक कंडीशनर लगाने पर वह ज्यादा ऑयली नजर आते हैं। अगर आपके बाल पहले से ही ऑयली हैं, तो अधिक कंडीशनर से वह और भी ज्यादा ऑयली नजर आने लगते हैं। इतना ही नहीं बालों का बाउंस भी इससे कम लगने लगता है।'

how to reverse over conditioned hair

बालों में कितनी मात्रा में कंडीशनर लगाना चाहिए?

सबसे पहले तो आप यह जान लें कि बालों की लेंथ में ही कंडीशनर लगाना चाहिए और बाल जितनी अधिक गीले होंगे उतने कम कंडीशनर में आपके बाल कवर हो जाएंगे। बालों में कंडीशनर बहुत कम भी न लगाएं, जब आपको लगे कि कंडीशनर से आपके सारे बाल कवर हो गए हैं तो आपको फिर इसकी और मात्रा बालों में नहीं लगानी चाहिए।

hair over conditioning

कैसे पता लगेगा कि बालों में अधिक कंडीशनर लगा है?

कंडीशनर लगाते वक्‍त जब आपके हाथों में भी गाढ़ा-गाढ़ा कंडीशनर आ जाए या फिर बालों को वॉश करने पर बाल अत्यधिक चिकने महसूस हों, तब आपको समझ लेना चाहिए कि बालों में ज्यादा कंडीशनर लग गया है।

अधिक कंडीशनर लगाने पर क्‍या होता है?

  • बालों का बाउंस गायब हो जाता है और बाल ग्रीसी नजर आने लगते हैं।
  • बालों में आप किसी भी तरह की स्‍टाइलिंग नहीं कर सकती हैं।
  • बहुत कम समय में ही आपको लगने अलग जाएगा कि बालों को फिर से वॉश करने की जरूरत पड़ सकती है।
what happens after over conditioning your hair

बालों में कैसे लगाएं कंडीशनर

बालों में कंडीशनर लगाने का बेस्ट तरीका है कि जब बाल गीले हों, तब ही आपको बालों में कंडीशनर लगाना चाहिए और इसे अच्छे से पेनिट्रेट करें। इसके बाद आपको 5 मिनट के लिए बालों में कंडीशनर को लगा कर रखना है और फिर बालों को वॉश कर लेना है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP