herzindagi
tips to straight hair with honey

बाल हो सकते हैं सीधे, इस तरह करें शहद का इस्तेमाल

बालों को सीधा करने के लिए आपको हमेशा पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-01-30, 11:00 IST

आजकल महिलाओं के बीच स्ट्रेट हेयर का क्रेज बेहद बढ़ गया है। हालांकि, इस ट्रीटमेंट में काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। क्या आप जानती हैं बालों को स्ट्रेट करने के लिए नेचुरल चीजें बेहद असरदार होती हैं। आप शहद की मदद से बालों को सीधा कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

शहद का करें इस्तेमाल

how to straight hair with honeyहमारे बाल प्रोटीन से बने होते हैं और दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। ऐसे में मिल्क शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। दूध में फैट भी पाया जाता है जो बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करता है। शहद बालों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। साथ ही आपके बालों में शाइन भी लाता है।

क्या चाहिए

  • 1 चम्मच शहद
  • 2-3 चम्मच दूध
  • स्प्रे बोतल

क्या करें?

  • एक स्प्रे बोतल में एक चम्मच शहद के साथ दो-तीन चम्मच दूध मिला लें।
  • अब बोतल को अच्छे से हिला लें ताकि दोनों चीज़ें अच्छे से मिक्स हो जाए।
  • लीजिए तैयार है आपका सीधे बालों के लिए नुस्खा।

कैसे करें इस्तेमाल?

how to use honey on hair

बाल को धोएं

इस पेस्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बालों को धोना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि बालों को वॉश करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है। नॉर्मल पानी से ही बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें:इन 2 चीजों की मदद से आप कर सकती हैं बालों को स्ट्रेट


हेयर ड्राई करें

अब आपको अपने बालों को सुखाना होगा। इसके लिए बालों में तौलिया लगाकर रखें। कुछ देर बाद बालों को ब्लॉट करके सुखा लें। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।

इसे भी पढ़ें:बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्क

शहद से बना पेस्ट लगाएं

अब आपको अपने बालों में शहद से बना यह पेस्ट लगाना है। बालों पर स्प्रे करें। केवल ऊपर-ऊपर से ही नहीं आपको जड़ों में भी इसे लगाना है। आपके बाल इस पेस्ट से अच्छी तरह से भीगने चाहिए।

बालों में करें मसाज

अब आपको अपने बालों में हल्के हाथों से मसाज करनी है। इससे यह पेस्ट आसानी से पूरे बालों में लग जाएगा और आपके बालों को पूरा पोषण भी मिलेगा। शहद को बालों में करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और कैप से कवर कर लें। जब तक यह सूखे नहीं तब तक बालों में कैप लगी रहने दें। (हेयर मसाज के फायदे)

दोबारा करें हेयर वॉश

अब जब आपके बाल सूख गए हैं तो बारी आती है इन्हें वॉश करने की। बालों को धोने के लिए नॉन-सल्फेट माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। बालों को अच्छे से धोएं। अन्यथा बालों में दूध की बदबू रह सकती है। शैंपू के बाद बालों को कंडीशन करना न भूलें। अब अपने बालों को हवा में सूखने दें और फिर देखिए की आपके बाल सीधे हो गए होंगे।

बालों में शहद लगाने के फायदे

benefits of using honey on hair

  • अगर स्कैल्प गंदा रहे तो इसके कारण इन्फेक्शन हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि स्कैल्प को साफ रखना चाहिए। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिससे यह बैक्टीरिया को होने से रोकता है।
  • अगर आपके बाल बेहद फ्रिज़ी हैं तो आप शहद से इस समस्या को कम कर सकती हैं।
  • बाल अगर शाइनी न हो तो यह देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं। गलत शैंपू और हीटिंग टूल्स के कारण बालों की शाइन कम होने लगती है। ऐसे में आपको बालों में शहद लगनाा चाहिए। इसके उपयोग से आपके बाल चमकदार होने लगेंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।