Long Hair Tips: बालों की ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं Henna Hair Mask

बालों के अच्छे विकास के लिए आप महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह घर पर ही हिना हेयर मास्‍क लगा सकती हैं। आज हम आपको घर पर ही 3 तरह के हेयर मास्‍क लगाने के तरीके बताएंगे। 

henna for hair growth before and after pic

लंबे बालों का शौक तो हम महिलाओं को हमेशा ही होता है, मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों की ग्रोथ अच्छी हो यह किसी चुनौती से कम नहीं होता है। फिर भी लंबे बालों के लिए हम महिलाएं न जाने क्‍या-क्‍या करती रहती हैं।

बाजार में भी बालों को लंबा करने के लिए बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट आते हैं, मगर आप यदि बालों को नेचुरल ट्रीटमेंट देना चाहती हैं, तो आप हिना का इस्तेमाल कर सकती हैं। हिना को बालों में कई तरह से प्रयोग किया जा सकता है। बालों के अच्छे विकास के लिए भी आप तरह-तरह से हिना पैक्‍स बना सकती हैं।

हमने इस बारे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। वह कहती हैं, 'आप यदि बिना केमिकल वाली हिना का प्रयोग कर रही हैं तो यह आपके बालों के लिए बेस्‍ट है। इसमें अन्‍य नेचुरल चीजें, विशेष रूप से प्रोटीन युक्त चीजों को हिना के साथ मिक्स करके बालों में लगाती हैं, तो यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।'

Long hair henna treatment

नारियल का तेल और मेहंदी

सामग्री

  • 1 कटोरी हिना पाउडर
  • 3 बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • 2 बड़े चम्मच नारियल का पानी

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में हिना पाउडर लें और उसमें नारियल का तेल एवं नारियल का पानी डालें।
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्‍स करें और रात भर के लिए ढककर रख दें।
  • सुबह तक मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा और इसके पतला करने के लिए आपको इसमें ब्‍लैक टी का पानी मिक्स करना चाहिए।
  • अब आप ब्रश की मदद से बालों में मेहंदी लगा सकती हैं। आपको बता दें कि यह मिश्रण आप बालों की जड़ों से लगा सकती हैं।
  • इसके बाद बालों में 30 मिनट तक मेहंदी लगी रहने दें और इसे सुखाने के लिए आपको धूप या पंखे की हवा की जरूरत नहीं है बल्कि आप नेचुरली मेहंदी जितनी सूख जाए, उतनी सुखा लें।
  • फिर आप बालों को अच्छी तरह से वॉश करें। आपको बालों में शैंपू नहीं करना है बल्कि पानी से बालों को वॉश करने के बाद बालों में दोबारा से नारियल का तेल लगाना है।
  • आप यदि हफ्ते 15 दिन में एक बार इस तरह बालों को घरेलू ट्रीटमेंट देती हैं, तो नए बालों का विकास होगा और बालों की ग्रोथ पर भी इसका प्रभाव पड़ेंगा।

पूनम जी कहती हैं- 'नारियल के तेल और पानी दोनों में ही प्रोटीन बहुत अच्‍छी मात्रा में होता है। बालों की ग्रोथ के लिए यह बहुत ही अच्‍छा माना गया है।'

इसे जरूर पढ़ें- डैंड्रफ की समस्या को कम करेगा कच्चा पपीता, यूं करें इस्तेमाल

 ways of henna treatment for long hair

प्याज का रस और मेहंदी

सामग्री

  • 1 कप प्याज का रस
  • 1 कप मेहंदी
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच दही

विधि

  • एक लोहे का बाउल लें और उसमें मेहंदी पाउडर, प्याज का रस, मेथी पाउडर और दही को अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • इस मिश्रण को रात भर के लिए कटोरी में ही रहने दें और फिर इसे आप अपने बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं।
  • 20 से 25 मिनट के लिए बालों में इस मिश्रण को लगा रहने दें और फिर आपको साधारण पानी की मदद से बालों को ठीक से साफ करना होगा।
  • इसके बाद यदि आपके बाल बहुत ड्राई महसूस हो रहे हैं, तो आपको बालों में तेल लगा लेना चाहिए और दूसरे दिन आप बालों को वॉश भी कर सकती हैं।
  • हफ्ते में आप एक बार इस होममेड हेयर ट्रीटमेंट को अपना कर देखें। इससे आपको बहुत लाभ होगा। न केवल आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी बल्कि आपके बाल थिक भी होंगे और हेयर फॉल की समस्या भी कम हो जाएगी।

henna treatment for hair

एलोवेरा जेल और मेहंदी

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 कप मेहंदी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुड़हल के फूल का पाउडर
  • 1 कप दूध

विधि

  • एक बाउल में मेहंदी का पाउडर, गुड़हल के फूल का पाउडर, एलोवेरा जेल और दूध आदि लें। सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्‍स करें।
  • इस मिश्रण को आप तुरंत ही बालों में लगा लें। आप इसे बालों की रूट्स से लेकर लेंथ तक लगा सकती हैं। इसके बाद आपको 30 से 40 मिनट के लिए इस होममेड हेयर मास्‍क को बालों में लगा रहने देना चाहिए और फिर आपको साधारण पानी से वॉश कर लेना चाहिए।
  • हफ्ते में एक बार आपको इस मास्क को बालों में जरूर लगाना चाहिए। आपको बता दें कि दूध में प्रोटीन की अच्‍छी मात्रा होती है, साथ ही इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड बालों की सेहत के लिए अच्छा होता है। बालों की ग्रोथ के साथ-साथ यह हेयर मास्‍क आपके बालों को सिल्की शाइनी भी बनाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP