मेकअप रिमूव किए बिना ही सो गई हैं आप, तो सुबह ऐसे करें अपनी स्किन को पैम्पर

अगर आप रात में गलती से मेकअप करके सो गई हैं तो ऐसे में आपको अगली सुबह अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

know how to take care your skin if you slept with makeup

खूबसूरत दिखने के लिए हम सभी मेकअप करती हैं। लेकिन स्किन की केयर करने के लिए पार्टी के बाद मेकअप रिमूव करना जरूरी होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम रात तक इतना थक चुके होते हैं कि मेकअप रिमूव करने का मन ही नहीं करता। ऐसे में अक्सर हम आलस कर देते हैं और मेकअप के साथ ही सो जाते हैं। हालांकि, जब आप मेकअप रिमूव किए बिना सोती हैं तो इससे स्किन को बहुत अधिक नुकसान होता है।

इसलिए, यह जरूरी हो जाता है कि आप अगली सुबह अपनी स्किन की सही तरह से केयर करें। इससे आप अपनी स्किन डैमेज को मिनिमम करने में मदद मिलती है। हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि आप रात में मेकअप रिमूव किए बिना ही सो जाएं और अगली सुबह स्किन को पैम्पर करें। सबसे अच्छा उपाय यही होता है कि आप रात को सोने से पहले मेकअप को रिमूव अवश्य करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अगली सुबह अवश्य फॉलो करना चाहिए-

मेकअप करें रिमूव

tips to care your skin if you slept with makeup

भले ही आप गलती से रात में मेकअप किए हुए सो गई हैं, लेकिन जब आप अगली सुबह उठती हैं तो आपका सबसे पहला स्किन केयर स्टेप होना चाहिए कि आप मेकअप को रिमूव करें। इसके लिए आप अपने रेग्युलर मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। अगर आपका मेकअप रिमूवर खत्म हो गया है तो ऐसे में आप नारियल के तेल का उपयोग करें। नारियल तेल ना केवल आपके फेस से मेकअप रिमूव करता है, बल्कि इसे नेचुरली मॉइश्चराइज भी करता है। इतना ही नहीं, इसकी मदद से स्किन डैमेज को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए घर पर बनाएं फेस पैक

करें डबल क्लींज

tips to care your skin if you slept with makeup in hindi

फेस से मेकअप रिमूव करने के बाद बारी आती है उसे क्लीन करने की। इसके लिए डबल क्लींजिंग तरीके को अपनाना अधिक बेहतर रहेगा। इससे आपकी स्किन अधिक बेहतर तरीके से क्लीन हो पता है। सबसे पहले आप ऑयल बेस्ड क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें। यह चेहरे पर मौजूद मेकअप पार्टिकल्स को क्लीन करने में मदद करेगा। इसके बाद, आप फोमिंग क्लींजर का इस्तेमाल करें। यह स्किन पर मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करेगा।

करें स्क्रब

अगर रातभर आपकी स्किन पर मेकअप मौजूद होता है तो ऐसे में स्किन पोर्स में भी गंदगी जमा होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए, अपनी स्किन की केयर करने के लिए सिर्फ डबल क्लींजिंग ही काफी नहीं है। बेहतर होगा कि आप स्किन पोर्स में मौजूद जमी हुई गंदगी को क्लीन करने के लिए उसे एक्सफोलिएट करें। एक्सफ़ोलिएटिंग से आपकी स्किन पोर्स को क्लीन करने में मदद करेगी। हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन के साथ बहुत अधिक हार्श ना हों।

इसे भी पढ़ें : झुर्रियों की समस्या से हैं परेशान तो करें ये काम

लगाएं फेस मास्क

स्किन की डीप क्लीनिंग के बाद आप उसे शांत करने के लिए एक कूलिंग फेस मास्क लगाना अच्छा विचार है। आप खीरे को कद्दूकस करके उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें और उसे अपने फेस व गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। करीबन 15 मिनट बाद आप साफ पानी से स्किन को वॉश करें।

लगाएं मॉइश्चराइजर

फेस मास्क लगाने के बाद स्किन को हाइड्रेशन की जरूरत होती है और इसके लिए मॉइश्चराइजर को अप्लाई किया जाना चाहिए। इसके लिए, स्किन पर पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चराइजर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे अप्लाई करें। इसके बाद अपनी स्किन को सांस लेने का मौका दें और कोशिश करें कि आप एक दिन तक मेकअप अपनी स्किन पर अप्लाई ना करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP