चेहरे पर लगाएं ये फेस मास्क, गर्मी की परेशानियों से मिलेगी राहत

गर्मियों में सबसे ज्यादा प्रभावित हमारी त्वचा होती है। चलिए आपको ऐसे कूलिंग फेस मास्क बताएं जो त्वचा को ठंडा भी रखेंगे और गर्मियों में होने वाली दिक्कतों से राहत भी पहुंचाएंगे। 

cooling face mask benefits

गर्मियां आखिरकार ही गई हैं और हम सभी जानते हैं कि यह मौसम अपने साथ त्वचा संबंधी कितनी समस्याएं लेकर आता है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित हमारी त्वचा होती है जो सन एक्सपोजर के कारण जलती और झुलसती रहती है। अब गर्मियों में प्याज बुझाने और हाइड्रेशन के लिए आप तरल पदार्थ ले सकते हैं, लेकिन त्वचा की हाइड्रेशन का क्या करेंगे?

अब आप त्वचा को निखारने के लिए फेस मास्क तो लगाते ही हैं, तो क्यों न गर्मी में राहत पाने के लिए कूलिंग इफेक्ट वाले फेस मास्क लगाएं। ये गर्मियों में होने वाली स्किन की समस्याओं में राहत पहुंचाएंगे और आपकी त्वचा में ठंडक महसूस होगी। इन कूलिंग फेस मास्क के कई अन्य बेनिफिट्स भी हैं, तो चलिए आपको कुछ फेस मास्क के साथ ही उसके फायदे भी बताएं।

कूलिंग फेस मास्क के फायदे-

cooling fac pack benefits

  • डल और रूखी त्वचा के लिए ये फेस मास्क बहुत अच्छे हैं। ये त्वचा को एक इंस्टेंट निखार प्रदान करते हैं।
  • ड्राई त्वचा को नमी पहुंचाने के साथ ही ये फेस मास्क चेहरे पर एक ग्लो भी देंगे।
  • ये फेस मास्क टैन रिमूवल के लिए भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
  • ये त्वचा में होने वाली सूजन और लालिमा को भी कम करने में मदद करते हैं।

पुदीना और दही से बनाएं कूलिंग फेस मास्क

पुदीना और दही दोनों में ही कूलिंग इफेक्ट होता है। दही त्वचा को हाइड्रेट करने में भी मदद करती है। त्वचा में रेडनेस या खुजली के लिए ये फेस मास्क अच्छा साबित हो सकता है।

सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच दही
  • 10-12 पुदीना के पत्ते, पिसे हुए

क्या करें-

  • पुदीना के पत्तों को धोकर अच्छी तरह से कूट लें या पीसकर पेस्ट बना लें।
  • इसमें 2 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और एक स्मूथ मिश्रण बनाएं।
  • इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें।
  • इस मास्क को हफ्ते में 3 बार लगाया जा सकता है। यह थकान को भी दूर करने में मदद कर सकता है।

ग्रीन टी और शहद से बनाएं कूलिंग फेस मास्क

green tea honey face mask

शहद और ग्रीन टी दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को रिन्यू करने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह त्वचा को इंस्टेंट ग्लो (इंस्टेंट ग्लो फेस पैक) देते हैं। त्वचा से गंदगी को हटाकर ब्रेकआउट्स को कम करने में भी मदद मिलती है।

सामग्री-

  • 1 चम्मच ग्रीन टी
  • 1 चम्मच शुद्ध शहद

क्या करें-

  • सबसे पहले एक पैन में 1 कप पानी और ग्रीन टी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। ग्रीन टी का जब आधी हो जाए और रंग गाढ़ा हो जाए तो उसे ठंडा कर लें।
  • अब एक कटोरी में 1 चम्मच ग्रीन टी और शहद डालकर मिक्स करें। इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर डैब करके लगाएं और 20 मिनट तक रहने दें।
  • ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसमें 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल भी डाल सकते हैं और इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार ट्राई करें।

खीरा, दही और एलोवेरा जेल से बनाएं फेस मास्क

cucumber yogurt face mask

ये तीनों ही इंग्रीडिएंट्स इरिटेटेड त्वचा पर अच्छी तरह काम करके उसे शांत करने का काम करते हैं। एलोवेरा जेल कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।दही की तरह यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है। खीरा पोर्स की अपीयरेंस को सिकोड़ने में मदद करता है और त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में हेल्प करता है।

सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच खीरे का रस
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

क्या करें-

  • एक कटोरी में इन तीनों चीज़ों को डालकर मिक्स करें।
  • अपने चेहरे को एक बार साफ कर लें और फिर इस मास्क को लगाकर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
  • गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब आप भी आसानी से तैयार होने वाले कूलिंग फेस मास्क घर पर बना सकती हैं और अपनी त्वचा को गर्मी की मार से बचा सकती हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ब्यूटी संबंधी लेख पाने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP