मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। यह बात तो हम सभी जानते हैं, लेकिन मेकअप के साथ हमें थोड़ा हाइजीन का भी ख्याल रखना पड़ता है। ताकि हमारी स्किन पर किसी तरह का कोई इंफेक्शन न हो। हमारी स्किन बहुत सेंसटिव होती है। ऐसे में कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले हमें बहुत सोचना पड़ता है। ताकि स्किन पर किसी तरह का कोई बुरा असर न हो। आपने देखा होगा मेकअप प्रोडक्ट्स को अप्लाई करने के लिए और सही तरीके से ब्लेंड करने के लिए हम ब्रश और स्पॉन्ज की मदद लेते हैं ताकि सभी चीज अच्छी तरह फिक्स हो जाएं। ऐसे में हम मेकअप ब्रश और मेकअप स्पॉन्ज को अक्सर यूज करने के बाद ऐसे ही बिना वाश किए हुए ही रख देते हैं या फिर ज्यादा समय तक इनको साफ नहीं करते हैं।
अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अब से आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। कुछ लोगों के मेकअप स्पॉन्ज का रंग बदल जाता है और इसके बाद भी वो उसको यूज करते रहते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है आपको अपने मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज की हाइजीन का बहुत ख्याल रखना चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज को साफ करने के तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई कर सकती हैं। ताकि आपकी स्किन पर पिंपल्स, रेशेज और एलर्जी आदि की दिक्कत न हो।
मेकअप और स्पॉन्ज की कैसे सफाई करें?
आप नीचे बताए जा रहे इन तरीकों से मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज की सफाई आसानी से कर सकती हैं। यह तरीके बहुत आसान भी हैं।
शैंपू से करें क्लीन
यदि आपका मेकअप स्पॉन्ज बहुत ज्यादा गंदा हो गया है और उसका कलर भी बदल गया है तो उसके लिए आप एक बर्तन में शैंपू को घोल लें। अच्छी तरह झाग बना लें। अब उसमें अपने मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज को कुछ देर तक डालकर रखें। थोड़ी देर बाद स्पॉन्ज और ब्रश को हल्के हाथों से रगड़ना है। आप देखेंगी दोनों चीजें एकदम साफ हो चुकी होंगी। इससे आपके ब्रश और स्पॉन्ज की गंदगी बाहर निकल जाएगी।
सेनेटाइजर से करें साफ
आप यदि अपने मेकअप ब्रश और स्पॉन्ज को अपना और दूसरों का मेकअप करने के बाद ऐसे ही रख देती हैं तो आज के बाद आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। इसके बजाय आपको दोनों को सेनेटाइजर की मदद से साफ करके फिर रखना है। इससे आपकी स्किन को किसी भी तरह की कोई एलर्जी, दाने और बाकी समस्या होने का खतरा नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें: जानें मेकअप स्पॉन्ज से जुड़ी जरूरी बातें
बेकिंग सोडा और विनेगर
मेकअप ब्रश को डिसइनफेक्ट और साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और विनेगर की भी मदद ले सकती हैं। यह आपके बेहद काम आएगा। इसके लिए आपको एक बर्तन में पहले इन दोनों चीजों को घोलना है। इसके बाद आप इसमें अपने ब्रश और स्पॉन्ज को भी डाल दें। अब आपको कुछ देर इन्हें ऐसे ही छोड़ देना है ताकि सारी गंदगी निकल जाए। अब आप इनको निकालकर एक सूखे कपड़े से साफ करें और अपनी मेकअप किट में सुखाकर रखें।
हमेशा वाश करके रखें
इसके बजाय आप अपने मेकअप स्पॉन्जऔर ब्रशको ज्यादा गंदा होने से बचाने के लिए उनको यूज करने के बाद पानी से जरूर धोकर रखें। इससे दोनों चीजें ज्यादा गंदी नहीं होंगी और आप उन्हें लंबे समय तो बिना किसी स्किन इंफेक्शन के यूज कर पाएंगी।
ये भी पढ़ें: Bharti Taneja Tips: मेकअप ब्रश से जुड़ी 5 जरूरी बातें जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों