मेकअप हमारी खूबसूरती को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है, मगर इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप सही मेकअप ब्रश का चुनाव करें। कई बार तो हमें यह तक नहीं पता होता है कि हमारी मेकअप किट में कितने तरह के ब्रश होने चाहिए और इन ब्रश का इस्तेमाल हमें कैसे करना है।
ऐसे में हमारी एफबी लाइव सिरीज 'वेडिंग स्पेशल' में हमाने ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से मेकअप ब्रश के बारे में विस्तार से बातचीत की और ब्रश से जुड़ी 5 जरूरी बातें जानी।
कैसे होने चाहिए मेकअप ब्रश?
बाजार में एनिमल फर के ब्रश मिल जाते हैं। इनमें से कुछ जानवरों के बाल ब्रश के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। मगर बहुत से लोगों को एनिमल फर के ब्रश इस्तेमाल करना पसंद नहीं आते हैं। इसलि अब बाजार में रियल ह्युमन हेयर के ब्रश भी आने लगे हैं, वहीं कुछ ब्रश अलग किस्म के नकली बालों से बने होते हैं, जो त्वचा पर बहुत ही स्मूदली चलते हैं।
मेकअप ब्रश खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
मेकअप ब्रा खरीदते वक्त आपको उनके बाल की क्वालिटी तो देखनी ही चाहिए, साथ ही उनकी बॉटम को भी देखना चाहिए कि उन्हें पकड़ने पर ग्रिप सही से बनती हैं या फिर नहीं। इतना ही नही आपको केवल वही ब्रश अपनी मेकअप किट के लिए खरीदनी चाहि जो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। आपको आइब्रो ब्रश, ब्लशर ब्रश और फाउंडेशन ब्रश जरूर अपनी किट के लिए खरीदना चाहिए।
मेकअप ब्रश को कैसे करें साफ?
मेकअप ब्रश को आप माइल्ड शैंपू से साफ कर सकती हैं। मगर इस कंडीशन में ब्रश गीले हो जाते हैं और उनका ग्लू खत्म होने लगता है। ऐसे में ब्रश को साफ करने का सल्यूशन बाजार में मिलता है जिसमें आप ब्रश को डिप करके कपड़े से पोछ सकती हैं। जब भी आप ब्रश को इस्तेमाल करने उसके बाद आपको इस सल्यूशन से उसे वॉश करना चाहिए।
मेकअप ब्रश को कैसे रखें?
ब्रश को हमेशा सुखा कर ही किट में वापिस रखें और इस बात का भी ध्यान रखें कि उसके बाल ज्यादा मुड़े नहीं। यदि ऐसा होता है वह टूटने लगते हैं और ब्रश खराब होने लगता है।
कैसे करें मेकअप ब्रश का इस्तेमाल?
मेकअप ब्रश में आपको एक बार में ज्यादा कॉस्मैटिक नहीं लगाना है। क्योंकि आप उसे फेस में नहीं लगा सकती हैं। इसलिए आपको कम से कम मात्रा में मेकअप लेकर त्वचा पर फैलाना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों