(Remedies To Take Care Of Open Pores) हर दूसरी महिला खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इसके लिए वे मार्केट में मौजूद तमाम ब्यूटी ब्रांड्स की सहायता भी लेती हैं।
महिलाएं आए दिन नए-नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अपने रूटीन में शामिल करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि चिपचिपे मौसम में स्किन केयर करते समय कई चीजों को दिमाग में रखना जरूरी होता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि चिपचिपे मौसम में अक्सर चेहरे पर मौजूद पोर्स साइज में बेहद बड़े हो जाते हैं और इन में मौजूद ऑयल आपकी स्किन को भद्दा बना देता है।
लेकिन अगर आप स्किन केयर करते समय कई बातों का ख्याल रखेंगी और उन्हें समय रहते फॉलो करेंगी तो आप बड़े-बड़े पोर्स से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं,आइए जानते हैं-
फेस मास्क का करें इस्तेमाल (Face Mask For Clogged Pores)

- अगर आपकी त्वचा बेहद चिपचिपी है, तो आपको फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
- फेस मास्क आपकी त्वचा में मौजूद पोर्स के अंदर का सारा ऑयल साफ करने में मदद करेगा।
- साथ ही आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी प्रदान करेगा।
- आप फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Makeup Tips : करवा चौथ के दिन मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान
इस तरह के मॉइस्चराइजर चुनें (Gel Moisturizer For Clogged Pores)

- अगर आपकी त्वचा में मौजूद पोर्स बड़े हैं, तो लाजमी है कि आपकी त्वचा बेहद ऑयली ही होगी।
- ऐसा इसलिए क्योंकि ऑयली स्किन वाली महिलाओं के ही चेहरे पर अधिक मात्रा में पोर्स होते हैं।
- अगर आपकी त्वचा में मौजूद ऑयल ज्यादा है, तो आप जेल मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें।
- ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम मॉइस्चराइजर में पहले से ही तेल की मात्रा ज्यादा होती है, जो कि स्किन को और भी ज्यादा ऑयली बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Makeup Tips : आई शैडो को इस तरह से करेंगी इस्तेमाल तो काफी पैसे बचा पाएंगी आप
स्क्रबिंग है बेहद जरूरी (Exfoliate Your Skin For Clogged Pores)

- अगर आपकी त्वचा में मौजूद पोर्स बड़े हैं, तो आपको समय-समय पर फेस स्क्रबिंग करते रहना चाहिए।
- ऐसा इसलिए क्योंकि स्क्रबिंग करने से चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल साफ होता है, जिसके बाद पोर्स अंदर से साफ होने लगते हैं।
- स्क्रबिंग चेहरे पर मौजूद पोर्स के अंदर की गन्दगी को साफ करने में बेहद मददगार साबित होता है।
- आप हफ्ते में करीब 4 बार स्क्रबिंग कर सकती हैं और चिपचिपी त्वचा से बेहद आसानी से छुटकारा पा सकती हैं।
अगर आपको हमारी बताई गई ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों