जिन लड़कियों के बाल सीधे होते हैं, उन्हें कर्ली बालों का बड़ा शौक होता है। वहीं, कर्ली बाल वाली महिलाओं के लिए अपने बालों की देखभाल करना एक बड़ा टास्क हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्ल्स भी अलग-अलग तरह के होते हैं। अपने कर्ल्स के बारे में जानना एक नई दुनिया को जानने जैसा होता है। आपको शायद न पता हो, लेकिन कर्ल्स लगभग 8-10 तरह के होते हैं। कर्ली, वेवी, टाइट कर्ल्स, कॉइली और बाउंसी आदि इसमें शामिल हैं। हां, एक बार अगर आपको यह पता चल जाए कि आपका कर्ल टाइप क्या है, तो आप आसानी से बालों की देखभाल कर सकती हैं।
हालांकि, आज हम आपको ऐसे बेसिक टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से हर तरह के कर्ल्स को मैनेज करना आपके लिए आसान होगा। ये बेसिक टिप्स आप भी नोट करें और आगे इन तरीकों से अपने बालों को मैनेजेबल, शाइनी और ब्यूटीफुल दिखाने में मदद करें।
कर्ली बालों को बार-बार न धोएं
क्या आप अपने कर्ली बालों में हर दिन शैंपू करती हैं? क्या आपकी शिकायत है कि आपके बाल ज्यादा फ्रिजी और ड्राई होते हैं? आपको बता दूं कि बार-बार बालों को धोने से यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। अगर आपके बाल हैवी और कर्ली हैं, तो उन्हें रोजाना धोने की बजाय 2-3 हफ्ते में धोएं। साथ ही, बालों के लिए मॉइश्चराइजिंग शैंपू का इस्तेमाल करें, जो खासतौर से कर्ली बालों के लिए तैयार किया गया हो। अगर आप अक्सर बालों को मैनेज करने के लिए क्रीम या किसी तरह के तेल का इस्तेमाल करती हैं, तो क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: बालों को इन 3 तरीकों से करें कर्ल और दिखें स्टाइलिश
सन एक्सपोजर से बालों को बचाएं
सिर्फ कर्ल्स को ही नहीं, वैसे भी बालों को सन एक्सपोजर से बचाना चाहिए। सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणें आपके कर्ली हेयर को प्रभावित करती है और उन्हें ड्राई कर सकती हैं। बाहर निकलने से पहले अपने बालों को भी अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि आपको मॉइश्चराइजिंग शैंपू और कंडीशनर के अलावा और नरिशिंग हेयर सीरम जरूर लगाना चाहिए। बाहर निकलने से पहले अपने कर्ली हेयर पर खासतौर से थोड़ा-सा हीट प्रोटेक्टेंट जरूर छिड़कें। इससे डैमेज काफी कम होगा।
बालों को सुलझाना न भूलें
कर्ली बालों को सुलझाना सबसे ज्यादा मुश्किल हो सकता है। नहाते वक्त भी इसका खास ख्याल देना चाहिए कि आपके बाल उलझे नहीं। इसके लिए अपने बालों में लीव-इन कंडीशनर छोड़कर उंगलियों या बड़े दांत वाली कंघी से पहले उन्हें सुलझाएं और फिर धोएं। बालों को सुलझाने के लिए हमेशा उन्हें सेक्शन में बांटें। जब आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई लगें, तो उन्हें बिल्कुल भी ब्रश न करें, इससे फ्रिजीनेस और बालों के टूटने की समस्या बढ़ सकती है। बालों को सुलझाने के लिए डिटैंगलिंग स्प्रे भी आता है, आप उसका भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर क्लॉथ से बालों को बाउंसी बनाएं
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल बाउंसी दिखें, तो उसके लिए टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें। कपड़े को अपने बेड पर फैलाएं और फिर अपने गीले या ड्राई बालों को आगे की ओर से झुककर कपड़े पर रखें। पहले ऊपर से कोने को पकड़कर उसे टाई करें और फिर दूसरी ओर से कपड़े को सिर पर लपेटकर बांध लें। अब आप अपना मेकअप आदि कर सकती हैं। जब तैयार हो जाएं, तो कपड़ा हटाकर बालों को स्क्रंच करें। इस तरह से आपके बाल बिना स्टाइलिंग के ही बाउंसी हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: अगर आपके हैं घुंघराले बाल तो इस तरह करें इनकी देखभाल, नहीं होंगे खराब
सोते वक्त रखें बालों का खास ख्याल
आप कैसे सोती हैं या किस तरह का पिलो इस्तेमाल करती है, उससे भी बालों पर फर्क पड़ता है। आप सोते समय बालों को हल्की पोनीटेल में बांध सकती हैं। इसके अलावा उन्हें लूज़ ब्रेड में भी बना सकती हैं। इससे बाल सुबह उलझते नहीं हैं। अगर आप अपने लिए पिलोकेस चुन रही हैं, तो कॉटन की जगह साटिन या सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल करें (बालों के लिए क्यों अच्छे हैं सिल्क के पिलो केस)। दरअसल, कॉटन मॉइश्चर को सोखता है और इससे बालों में फ्रिक्शन पैदा हो सकता है। वहीं, साटिन एंटी-स्टेटिक फैब्रिक है, जो टिश्यू में फ्रिक्शन होने से बचाता है। इससे आपके बाल कम फ्रिजी होंगे और टूटेंगे भी नहीं।
अगर आपके कर्ली बाल हैं और आप अन्य टिप्स आजमाती हैं, तो वो हमारे साथ शेयर करना बिल्कुल न भूलें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों