herzindagi
how to manicure your nails powder main

नाखूनों में चमक वापस लाने के लिए करें डिप पाउडर मैनीक्योर, जानें इसका तरीका

अगर आपके नाखूनों की चमक खो गई है और लाख कोशिश करने के बाद भी वापस नहीं लौट रही, तो ट्राई करें डिप पाउडर मैनीक्योर। आपको खुद फर्क आएगा नजर।
Editorial
Updated:- 2020-06-26, 19:06 IST

चेहरे की तरह हाथ पैरों का भी सुंदर दिखना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए आपको इसकी नियमित देखभाल करनी पड़ती है। अपने हाथों की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए आपको कम से कम महीने में एक बार मैनीक्योर जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो घर पर खुद से भी मैनीक्योर कर सकती हैं। अगर आपको घर पर मैनीक्योर करना नहीं आता तो परेशान ना हो। हम आपको बताते हैं घर पर आसान तरीके से अपने हा‍थों को कैसे मैनीक्योर कर सकती हैं। आज हम आपको मैनीक्योर के जिस तरीके के बारे में बता रहे हैं उसमें आपको ज्‍यादा समय नहीं लगेगा। हम आपको डिप पाउडर मैनीक्योर के बारे में बता रहे हैं। बाकी मैनीक्योर लंबे समय तक टिके नहीं रहते, लेकिन इस मैनीक्योर की खास बात ये है कि इसका असर लंबे समय तक रहता है। तो आइए जानते हैं इसे अप्‍लाई करने का सही तरीका।

beauty tips how to manicure your nails with dip  powder inside

इसे जरूर पढ़ें: बर्तन घिसते-घिसते हाथ हो गए हैं कठोर व खुरदुरे तो पैराफिन वैक्स मैनीक्योर से उन्हें बनाएं खूबसूरत

  • अगर आपके नेल्स पर नेल पॉलिश लगी हुई है, तो उसे नेल पॉलिश रिमूवर की मदद से निकाल लें। फिर एक क्यूटिकल ट्रिमर या स्क्रेपर की मदद से ऊपर मौजूद एक्सट्रा क्यूटिकल्स को हटा दें। इससे आपकी नेल ग्रोथ ज्यादा नजर आएगी।

 

  • डिप पाउडर मैनीक्योर करने के लिए सबसे पहले आप अपने नेल्‍स को पूरी तरह ऑयल फ्री कर लें। ऑयल फ्री करने के बाद नेल्‍स पर बेस कोट लगाएं। अब नेल्‍स को पाउडर से कोट करें और नेल्‍स पर ग्लू की मदद से पाउडर की कई परत चढ़ाएं, इसके लिए पाउडर में नाखूनों को डिप करें। थोड़ी देर नेल्‍स को ऐसे ही रखें फिर एसिटोन में डालकर बफिंग करें, फिर इसे रूई से साफ करें। पाउडर की परत चढ़ाने पर नेल्‍स में चमक आती है और नेल्‍स स्मूद दिखते हैं। डिप पाउडर मैनीक्योर से आपके नाखूनों की चमक दो हफ्तों तक बनी रहेगी। 

manicure your nails with dip  powder tips inside

 

सावधानी भी बरतें

  • डिप पाउडर मैनीक्योर करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि इससे आपको किसी तरह का इंफेक्शन ना हो। अगर आप ब्‍यूटी पार्लर में जाकर डिप पाउडर मैनीक्योर करवाना चाहती हैं तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा की आप जो पाउडर इस्‍तेमाल कर रही हैं वो अन्‍य लोगों ने भी इस्‍तेमाल ना किया हो। नाखून को डैमेज होने से बचाने के लिए सर्टिफाइड पाउडर का ही इस्तेमाल करें।
  • वहीं, ग्लू की वजह से पाउडर लंबे समय तक नाखून पर लगा रहता है और इसे निकालने की प्रक्रिया लंबी होती है। पाउडर निकालते समय एसिटोन का इस्‍तेमाल किया जाता है, फिर बफिंग की जाती है जिससे नेल्‍स नर्म हो जाते हैं। अगर आप बार-बार डिप मैनिक्योर करवाती हैं तो आपके नेल्‍स को नुकसान पहुंच सकता है, क्‍योंकि इससे नेल्‍स में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है।
  • अगर आप मैनीक्योर करवाती हैं तो आपको अपने नाखूनों को लगातार हाइड्रेटेड रखना चाहिए और इसके लिए हाथों पर क्रीम का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

tips how to manicure your nails with dip  powder inside

इसे जरूर पढ़ें: इन नेल आर्ट डिजाइन्स को बनाने के लिए आपको नहीं पड़ेगी Manicure Skill की जरूरत

लेकिन इन बातों का ध्‍यान रखकर अगर आप डिप पाउडर मैनिक्योर करवाती हैं तो आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा और आपके नेल्‍स भी बेहद सुंदर दिखेंगे। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

Photo courtesy- (freepik.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।