हर महिला चाहती है कि उसके नेल्स हमेशा खूबसूरत दिखें और इसके लिए अधिकतर महिलाएं नेल आर्ट डिजाइन्स की मदद लेती हैं। हालांकि नेल आर्ट के जरिए अपने नाखूनों की खूबसूरती को निखारने के लिए आपमें मेनीक्योर स्किल्स का होना जरूरी है। जिन महिलाओं में यह मेनीक्योर स्किल्स नहीं होते हैं, वह अक्सर पार्लर जाकर नेल आर्ट डिजाइन्स बनवाती हैं। ऐसे में बार-बार काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप घर पर ही नेल आर्ट डिजाइन्स बनाएं। भले ही घर पर आपके पास नेल आर्ट डिजाइन्स को बनाने के टूल्स नहीं हैं या फिर आपमें मेनीक्योर स्किल्स नहीं हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे कई नेल आर्ट डिजाइन्स हैं, जिन्हें कोई भी बिगनर बेहद आसानी से बना सकती हैं और इसके लिए आपको अलग से नेल आर्ट टूल किट खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। तो अब बाजार में पैसे खर्च क्यों करना, जब आप घर पर ही आसानी से इन सिंपल नेल आर्ट डिजाइन्स को बना सकती हैं-
यह एक बेहद ही सिंपल नेल आर्ट डिजाइन है और इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप पहले नेल्स पर बेस कलर लगाएं। जब यह सूख जाए तो फिर उसके उपर कंट्रास्ट कलर से स्ट्राइप्स बनाएं। स्ट्राइप्स लुक में आप थिक लाइन्स से लेकर थिक लाइन्स बना सकती हैं। जब यह सूख जाएं तो आखिरी में टॉप कोट से इसे सील करें।
इसे भी पढ़ें: घर पर करें ये 5 तरह की नेलआर्ट, एक्सटेंशन से भी बढ़कर आएगा लुक
यह भी एक सिंपल नेल आर्ट है, जिसे आप केजुअल से लेकर पार्टी तक के लिए आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए पहले आप नेल्स पर बेस कलर लगाएं। इसके बाद दो नेल्स पर ट्रांसपेंरेंट ग्लिटर नेल पेंट नेल्स पर लगाएं। इसमें आप कई वैरायटी क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, आप दो नेल्स पर ग्लिटर नेल पेंट लगाएं या फिर नेल्स के सिर्फ निचले हिस्से पर ग्लिटर नेल पेंट लगाएं और उपरी हिस्से को ऐसे ही छोड़ दें। इतना ही नहीं, आप बेस कलर में डिफरेंट शेड्स को जगह दे सकती हैं। (इसे भी पढ़ें:नेल पेंट लगाने के 13 बेस्ट ट्रिक्स एंड टिप्स)
जियोमेट्रिक नेल आर्ट डिजाइन देखने में जितना खूबसूरत लगता है, इसे बनाना उतना ही आसान है। साथ ही इसमें आप अपनी इच्छानुसार कई तरह के डिजाइन्स उकेर सकती हैं। इसके लिए आप पहले नेल्स पर बेस कलर लगाएं। इसके बाद आप टेप की मदद से डिफरेंट डिजाइन्स बनाएं। आखिरी में टॉप कोट से नेल आर्ट को सिक्योर करें।
इसे भी पढ़ें: अगर अपने नेल्स को बनाना है ब्यूटीफुल तो एक बार ट्राई करें यह Blue Nail Art
यह नेल आर्ट डिजाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं, जिन्हें किसी भी तरह के नेल आर्ट डिजाइन्स को बनाने में घबराहट होती है या फिर जिन्होंने आज तक कभी नेल आर्ट डिजाइन नहीं बनाया है। ऐसे में शुरूआत में आप इस डिजाइन का सहारा लें। इसके लिए आप अपने नेल्स पर अलग-अलग शेड्स के नेल पेंट लगाएं। समर्स में आप पेस्टल शेड्स को अपने नेल्स का हिस्सा बना सकती हैं। जब यह सूख जाएं तो आप आखिरी में टॉप कोट से नेल आर्ट को सिक्योर करें। (इसे भी पढ़ें: लेटेस्ट नेल ट्रेंड आर्ट)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।