herzindagi
nail trends for new look m

इन लेटेस्ट नेल ट्रेंड की मदद से अपने नाखूनों को बनाएं खूबसूरत

अगर आप अपने नेल्स को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट नेल ट्रेंड की मदद ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-01-16, 15:05 IST

इन दिनों लड़कियां सिर्फ अपने चेहरे या मेकअप पर ही ध्यान नहीं देतीं, बल्कि नेल्स से भी उनका खासा लगाव होता है। अधिकतर लड़कियां अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लंबे नाखून रखती हैं और उन पर नेलपेंट से लेकर नेलआर्ट करवाती हैं। नेल आर्ट ना सिर्फ उनके नाख्ूनों का लुक चेंज कर देता है, बल्कि इससे उनके हाथ भी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। यूं तो नेलआर्ट को कई तरह से किया जा सकता है, लेकिन अगर आप नेल आर्ट करवाने के बारे में सोच रही हैं तो आपको लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में भी पता होना चाहिए। 

नेल आर्ट करवाते समय आपको एक नहीं कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले तो नेल आर्ट के कौन से डिजाइन चलन में हैं। साथ ही अगर आप चाहती हैं कि नेल आर्ट लंबे समय तक टिके तो आपको ऐसे नेल आर्ट करवाने चाहिए, जिसे संभालना आसान हो और वह देखने में भी अच्छे लगे।

इसे जरूर पढ़ें- नेल आर्ट टूल किट में जानें किन 4 चीजों को रखना है जरूरी

वैसे तो नेल आर्ट में हजारों डिजाइन्स होते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे नेल आर्ट ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं, जो सिंपल होने के बावजूद भी ब्यूटीफुल है और आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकती हैं-

गिंगहम नेल्स

nail trends for new look gingham

यह नेल्स डिजाइन देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। आप इस तरह के नेल आर्ट को रेग्युलर से लेकर पार्टी तक कैरी कर सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट में आप अपनी दो अंगुलियों में चेकर्ड प्रिंट बनवा सकती हैं।

 

जबकि बाकी अंगुलियों पर आप ब्लैक या व्हाइट नेल पेंट लगाएं। आप इसे हाफ हाफ डिजाइन भी बनवा सकती हैं। मसलन, नेल्स के आधे हिस्से पर ब्लैक नेलपेंट लगाएं और आधे हिस्से पर चेक प्रिंट।

ग्राफिक आर्ट डिटेल्स

nail trends for new look graphics

ग्राफिक नेल आर्ट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसकी खासियत यह है कि इसमें आप कई कलर्स और डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इसे घर पर भी बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। यह कलरफुल ग्राफिक नेट आर्ट यकीनन आपके हाथों को बेहद खूबसूरत बनाते हैं।

फ्रेंच टिप नेल आर्ट

nail trends for new look french tip

इस तरह की नेल आर्ट में लेस इज मोर का फंडा अपनाया जाता है। यह भी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी खासियत यह होती है कि इसमें नेल्स को तो सिंपल ही रखा जाता है, बस उसकी टिप को अलग डिजाइन दिया जाता है। फ्रेंच टिप नेल आर्ट में भी काफी कुछ किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- नेल पेंट लगाने के 13 बेस्ट ट्रिक्स एंड टिप्स, जानें

जैसे आप नेल्स पर ब्लू कलर लगाएं और टिप पर ब्लैक या डिफरेंट कलर दें। इसके अलावा टिप पर सीक्वेंस स्टाइल से लेकर बीड्स, स्टार्स डिजाइन, ग्लिटर आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

कुछ जरूरी बातें

nail trends for new look important note

नेल आर्ट में कोई भी डिजाइन तभी अच्छा लगता है, जब आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें। जैसे- नेल आर्ट करने से पहले नेल्स को अच्छी तरह शेप दें। जब नेल्स की शेप सही होती है, तब नेल आर्ट का लुक निखरकर आता है।

इसके अलावा हमेशा नेल आर्ट करने के बाद नेल्स पर टॉप कोट जरूर लगाएं। इससे दो फायदे होते हैं। सबसे पहले तो नेल्स को एक्स्ट्रा शाइन मिलती है। इसके अलावा इससे आपका नेल आर्ट लंबे समय तक टिका रहता है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।