शाइनी नेल्स के लिए जरुरी हैं ये बातें जानिए मैनीक्योर के बाद कैसे करें नाखुनों की केयर

हाथों की असली खूबसूरती आपको मैनीक्योर करवाने के बाद ही नज़र आती है लेकिन आप अगर मैनीक्योर के बाद हाथों की खूबसूरती बनाए रखना चाहती हैं तो आपको ये मिस्टेक नहीं करनी चाहिए।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-08, 18:58 IST
manicure mistakes main

लड़कियां अकसर अपने चेहरे की खूबसूरती पर तो ध्यान देती हैं लेकिन हाथों की खूबसूरती के बारे में ज्यादा नहीं सोचती। कुछ लड़कियां महीने में एक बार मैनीक्योर करवाने के बाद ये सोचती हैं कि उनके हाथ हमेशा ऐसा ही दिखेंगें लेकिन ऐसा नहीं है मैनिक्योर करवाने के बाद भी आपको अपने हाथों की देखभाल करनी होती है।

हाथों की खूबसूरती नाखुनों में होती है लेकिन क्या आपको सही तरह से नेल पेंट लगाना आता है या नाखुनों की देखभाल के बारे में पता है अगर नहीं तो ब्यूटी एक्सपर्ट रितू धारीवाल से जानिए की नेल्स की केयर कैसे करें।

मैनीक्योर के बाद नेल पेंट कैसे लगाएं

अकसर लड़कियां मैनीक्योर के बाद अपने हाथों को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए उस पर नेलपेंट के 4-5 कोट लगा लेती हैं और ये सोचती हैं कि इससे उनके नाखुन ज्यादा चमकेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता क्योंकि 4-5 कोट वाला नेल पेंट सूखता ही नहीं और फिर नेल पेंट खराब भी हो जाता है।

नेल पेंट लगाने के टिप्स- अगर आप ये चाहती हैं कि मैनीक्योर के बाद आपके नाखून ज्यादा शाइन करें तो आप नेल पेंट का पहला कोट लगाने के बाद उसे 5 मिनट तक सूखने दें और फिर उस पर दूसरा कोट लगाएं।

manicure mistakes nailpaint

Image Ccourtesy: Pxhere.com

नेल पेंट की बोतल को ना हिलाएं

नेल पेंट लगाने से पहले लड़कियां बोतल को अच्छे से शेख कर करती हैं लेकेिन वो ये नहीं जानती कि इससे नेल पेंट अच्छा नहीं लगेगा बल्कि नेल पॉलिश में बुलबुले बन जाएंगे और जब आप उसे ब्रश से अपने नाखुनों पर लगाएंगी तो ये सूखने के बाद खराब हो जाएगा शाइन नहीं करेगा।

नेल पेंट को ऐसे मिक्स करें- नेल पेंट लगाने से पहले उसे हिलाएं नहीं बल्कि आप उसे हथेली में पकड़कर गोल-गोल रोल करें इससे नेल पेंट मिक्स भी हो जाएगा और इसमें बुलबुले भी नहीं बनेंगें।

नेल पेंट लगाने से पहले ऐसे लगाएं बेस कोट

नेल पेंट लगाने के बारें में तो सबको पता है लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट रितू धारीवाल ने बताया कि जिस तरह से मेकअप से पहले प्राइमर लगाना जरुरी होता है उसी तरह से नेल पेंट से पहले भी एक बेस कोट लगाया जाता है और वो नेल पेंट नहीं होता। मार्केट में नेल्स का बेस कोट आसानी से मिल जाता है और जब आप नेल पेंट लगाने वाली हैं तो उससे 5 मिनट पहले बेस कोट लगा लें इसके बाद जब आप नेल पेंट लगाएंगी तो आपके हाथ ज्यादा खूबसूरत नज़र आएंगें।

नेल्स पर कैसे लगाएं बेस कोट- हमेशा नाखुनों पर नेल पेंट लगाने से पहले आपको कॉटन में सिरका डालकर उससे साफ करना चाहिए। फिर जब सिरका सूख जाए तो बेस कोट और उसके कुछ देर बाद अगर आप नेल पेंट लगाएंगी तो आपके नाखुनों की चमक लोग दूर से ही नोटिस करेंगें।

manicure mistakes

Image Ccourtesy: Pxhere.com

मैनीक्योर के बाद गर्म पानी में हाथ ना डालें

गर्म पानी में हाथ तब डाले जाते हैं जब आप मैनीक्योर करवा रही हों लेकिन एक बार जब आपने मैनीक्योर करवा ली को कम से कम 4-5 घंटे तक आपको गर्म पानी में हाथ नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने से आपके हाथों की ब्यूटी खराब होती है क्योंकि मैनीक्योर के बाद आप जो नेल पेंट लगाती हैं उसे सूखने में समय लगता है और गर्म पानी में हाथ डालने से वो फैल जाता है।

टिप्स- नेल पेंट लगाने के बाद अगर आप 2-5 मिनट के लिए अपने हाथों को ठंडे पानी में डूबो देती हैं तो इससे नेल पेंट आसानी से जल्दी सूख जाता है।

manicure mistakes tools

Image Ccourtesy: Pxhere.com

मैनीक्योर के बाद खुद से ना निकाले डेड स्किन

कई लड़कियों की आदत होती है कि वो नेल शेप फाइन करते समय उसकी डेड स्किन पर हटाने लगती हैं लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। वैसे आपको ये भी बता दें कि डेड स्किन को हटाने के लिए क्यूटिकल्स पॉशर टूल का इस्तेमाल करना चाहिए।

टिप्स- बाज़ार में क्यूटिकल ऑयल भी मिलता है फिर भी अगर आपके पास क्यूटीकल ऑयल ना हो तो आप इसे घर पर ही जैतून और नारियल का तेल बराबर मिक्स करके तैयार कर लें ये नाखुनों के लिए काफी अच्छा होता है। अगर इस तेल से आप नेल्स पर मसाज करेंगी को डेड स्किन नहीं बनेगी और डेड स्किन है तो वो अपने आप ठीक हो जाएगी।

मैनीक्योर के बाद अगर आप इन गलतियों को नहीं करेंगी तो आपके हाथों की खूबसूरती ना सिर्फ बनी रहेगी बल्कि और भी बढ़ जाएगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP