ये आसान टिप्स आपके बेस मेकअप को बनाएंगी सर्दियों में भी क्रीजलेस

मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले स्किन केयर रूटीन और फिर सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना होगा।

creaseless winter makeup tips

फ्लॉल्स मेकअप लुक करना हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए वे कई तरह के स्किन केयर तथा मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदकर इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि मौसम के बदलते ही आपको अपने मेकअप के करने के तरीके तथा कुछ प्रोडक्ट्स को थोड़ा बदलना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर प्रोडक्ट एक सा नहीं होता है और मौसम के हिसाब से बना होता है, जिस वजह से आपको मौसम के साथ साथ प्रोडक्ट्स में थोड़े बदलाव करना जरूरी होता है।

खासकर सर्दियों में महिलाओं को बेस मेकअप में क्रैक और क्रीजलाइंस के नजर आने की शिकायत रहती है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से मेकअप करें ताकि आपका मेकअप लुक क्रैक प्रूफ और फ्लॉल्स नजर आए।

ऐसे चुनें फाउंडेशन

foundation tip

मेकअप को क्रीजलेस और क्रैक प्रूफ बनाने के लिए सबसे पहले आपको फाउंडेशन के लिए लाइट वेट प्रोडक्ट को चुनना होगा। साथ ही आप ध्यान रखें कि प्रोडक्ट ज्यादा थिक न हो और आसानी से स्किन के ऊपर ब्लेंड हो सके। फाउंडेशन की मात्रा कम से कम लें और जरूरत के हिसाब से बढ़ाते जाएं ताकि फाउंडेशन एक जगह पर जमा न हो और आसानी से ब्लेंड हो पाए। (मेकअप रहेगा लंबे समय तक फ्रेश)

इसे भी पढ़ें :जानें दिन के समय किस तरह का ग्लिटर आई मेकअप लगता है खूबसूरत

इस तरह करें ब्लेंडिंग

makeup blending

बेस मेकअप को तब तक ब्लेंड करें, जब तक हार्श लाइंस न नजर आने पाए। इसके लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें ताकि मेकअप जमा हुए बिना चेहरे के कोने-कोने पर आसानी से ब्लेंड हो पाए। साथ ही ब्लेंडर के लिए ब्रांडेड प्रोडक्ट ही चुनें और लोकल ब्यूटी ब्लेंडर को अवॉयड करें। ध्यान रहे कि आप ब्लेंडिंग करने से पहले ब्यूटी ब्लेंडर को साफ पानी में अच्छी तरह से डैब कर लें। (ड्युई मेकअप करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें :बोल्ड मेकअप करना पसंद है तो इन बातों का रखें खास ख्याल

लेयर न बनाएं

layers of makeup

मेकअप को स्मूथ और खूबसूरत बनाने के लिए आप बेस मेकअप को सटल रखें और ज्यादा लेयर्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। लेयर्स से बचने के लिए आप फाउंडेशन को स्किप कर सकती हैं और केवल डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कंसीलर के लिए आप लाइट वेट प्रोडक्ट को ही चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये बेस मेकअप को क्रैक प्रूफ बनाने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP