herzindagi
brown hair dye last longer in hindi

बालों पर लंबे समय तक रहेगा ब्राउन हेयर कलर, फॉलो करें ये टिप्स

जब भी आप कलर करती हैं और वो कुछ ही दिन में उतर जाता है, तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से कलर लंबे समय तक चल सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-03, 13:06 IST

हम अपने बालों की देखभाल चेहरे से ज्यादा करते हैं क्योंकि बाल हमारे लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यही वजह है कि हम अपने बालों पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। कुछ एक्सपेरिमेंट्स हमने अपनी नानी और दादी से सुने होते हैं, जिनका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। जब हमें शुरुआत में ही कुछ बाल सफेद नजर आना शुरू हो जाते हैं, तो उनकी एक्‍सट्रा केयर करना जरूरी हो जाता है।

इसलिए हम अपने बालों पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। बाजार में बालों को रंगने के लिए कलर्स में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। मगर हेयर कलर्स से आपको इंस्‍टेंट सफेद बालों से छुटकारा तो मिल जाता है, लेकिन हेयर कलर्स में मौजूद केमिकल के कारण बालों पर बुरा असर भी पड़ता है।

इसलिए हम घर पर ही बालों की देखभाल करते हैं, लेकिन घर का कलर दो से तीन दिन में उतर जाता है। ऐसे में हम आपके साथ कुछ ऐसे हैक्स साझा कर रहे हैं, जिनकी मदद से कलर को लॉन्ग- लास्टिंग बनाया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं।

बालों को धोने से बचें

Hair colour tips

अगर आप चाहती हैं तो अपने बालों को बार-बार धोने से बचें। बालों को धोने से अक्सर रंग फीका पड़ जाता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कलर बालों को कितनी बार धोना चाहिए? तो आपको बता दें कि आप बालों को हफ्ते में एक से दो बार धो सकती हैं। वहीं, बालों को नया लुक देने के लिए ड्राई शैंपू लगा सकती हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-बालों की ग्रोथ के लिए इस तरह इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

गर्म पानी इस्तेमाल करने से बचें

बालों का कलर बचाने के लिए कोशिश करें कि गर्म पानी या हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमालन करें। इससे न सिर्फ बाल रूखे होते हैं बल्कि कलर भी जल्दी उतर जाता है। कहा जाता है कि गर्म पानी बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है, जिससे आपका कीमती रंग निकल जाता है। ऐसे में कमरे के तापमान पर पानी को सेट करें और बालों को बिना केमिकल का इस्तेमाल करे धो लें।

कंडीशनर का प्रयोग करना न भूलें

Hair care tips after colouring

यह तो हम सभी को मालूम है कि बालों का रंग रासायनिक होता है, जिसे करने से रूखेपन की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। शैम्पू के बाद हर बार कंडीशनर का इस्तेमाल करके अपने बालों को पोषण दें।

वॉल्ट कलर लॉक कंडीशनर हमारे कलर लॉक शैम्पू के लिए एकदम सही मेल है। यह मलाईदार, रंग संरक्षित कंडीशनर आपकी छाया को बनाए रखने में मदद करता है और डाई को लुप्त होने से रोकता है।

अच्छे कलर का इस्तेमाल करें

Hair colouring tips

यह बहुत जरूरी टिप है कि जब आप बालों को कलर करें, तो अच्छी क्वालिटी का कलरचुनें। कलर खरीदते वक्त डेट और इसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडिएंट्स को चेक करें। साथ ही साथ बाल कलर करने के बाद मास्क और कई घरेलु उपचार करें। यह आपके रंग के जीवन को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-अगर आपके हैं घुंघराले बाल तो इस तरह करें इनकी देखभाल, नहीं होंगे खराब

फेडब्लॉक प्री-शैंपू कलर सील क्यूटिकल को सील करने और बालों के पीएच को संतुलित करने का काम करता है, जिससे आपका रंग लंबे समय तक बना रहता है। यह रंगीन बाल उपचार क्लोरीन, खारे पानी और कठोर पानी से बचाने में भी मदद करता है।

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी टिप्‍स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।