हम सभी जानते हैं कि त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखना कितना जरूरी होता है और इसके लिए हम आय दिन नए से नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल भी करते हैं। वहीं सही तरीके से स्किन केयर करने के लिए आपको मौसम का खास ख्याल रखना भी जरूरी होता है।
खासकर गर्मियों के मौसम में त्वचा बेजान हो जाती है और स्किन इन्फेक्शन होने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं गर्मियों में आपको किस तरह से स्किन केयर करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा हाइड्रेटेड नजर आए। साथ ही बताएंगे स्किन केयर से जुड़े कुछ खास टिप्स।
गर्मियों में बार-बार पसीना आने के कारण त्वचा के ऊपर टैनिंग की लेयर बन जाती है। इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले आप सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करना बिल्कुल भी न भूलें।
इसके बाद पोर्स को साफ और उनका साइज बड़ा होने से रोकना भी काफी जरूरी होता है और इसके लिए आप फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने के लिए आप खीरे, गुलाब जल, ग्रीन-टी, एलोवेरा वाले फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Skin Care Hacks: जबरदस्त रिजल्ट पाने के लिए ये स्किन केयर हैक्स आजमाएं
फेस पर मौजूद एक्ने और पिंपल्स को सही तरीके से ट्रीट करना भी काफी जरूरी होता है। वहीं आप ट्रीटमेंट के लिए कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
स्किन को हाइड्रेटेड बनाने के लिए आप सीरम का इस्तेमाल करें। फेस सीरम स्किन की कई लेयर्स के अंदर तक जाकर डार्क स्पॉट्स और एजिंग साइंस को रोकने में मदद करता है।
इन सबके बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड का फेस मॉइस्चराइजर खरीद सकती हैं। साथ ही ध्यान रहे कि फेस मॉइस्चराइजर खरीदते समय आप अपनी स्किन टाइप का खास ख्याल रखें।
वहीं सनस्क्रीन के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार एस.पी.एफ वाले ही प्रोडक्ट का चुनाव करें। बता दें कि घर से बाहर आप जाए या न जाए, लेकिन रोजाना दिन में कम से कम 3 बार सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। सनस्क्रीन आपकी त्वचा पर एक लेयर बनाएगी जो आपको धूप से होने वाली टैनिंग और अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपको बचाए रखने में आपकी मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें : Alum For Skin: लंबे वक्त तक जवां दिखने के लिए इस 'खास पानी' से साफ करें चेहरा
अन्य टिप्स
अगर आपको ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।