त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन कई तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं चेहरे पर मौजूद पोर्स की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है ओस इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के फेस टोनर मिल जाएंगे।
नार्मल स्किन केयर रूटीन में सी.टी.एम अहम होता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे फेस टोनर, जिसे आप गर्मियों के मौसम में अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे उन फेस टोनर के त्वचा को फायदे।
गुलाब की पत्तियों से बना फेस टोनर
आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए गुलाब का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि गुलाब की पत्तियों का पानी यानी रोज़ वाटर एक नेचुरल टोनर होता है। इसका इस्तेमाल आप दिन में कम से कम 4 से 5 बार तक कर सकती हैं। बता दें कि रोज़ वाटर को चेहरे पर स्प्रे करने से पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स जैसी कई स्किन प्रॉब्लम कम हो जाती हैं। इसके अलावा आप रोज़ वाटर को फेस पैक में मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
ग्रीन-टी फेस टोनर
त्वचा को सूथिंग इफेक्ट देने के लिए ग्रीन-टी टोनर बेस्ट रहता है। इसके अलावा स्किन सेल्स को रिपेयर करने के लिए ग्रीन-टी बेहद फायदेमंद होती है। बता दें कि ग्रीन-टी चेहरे पर मौजूद पोर्स के अन्दर जमी गन्दगी को साफ करने का काम करता है। साथ ही अगर आप रोजाना ग्रीन-टी फेस टोनर का इस्तेमाल करेंगी तो पिम्पल और एक्ने जैसी कई समस्या से आपको लंबे समय तक राहत मिल सकती है। वहीं आप चाहे तो ग्रीन-टी टोनर घर पर भी बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :घर में मौजूद चीजों से आसानी से बनाएं ये फेस पैक, दमकने लगेगा चेहरा
विटामिन फेस टोनर
डल और बेजान त्वचा में जान डालने के लिए विटामिन-सी टोनर का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। बता दें कि विटामिन-सी आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। विटामिन-सी टोनर को आप घर में भी बना सकती हैं। घर में टोनर बनाने के लिए आप संतरे के छिल्के का इस्तेमाल कर सकती हैं। संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है, जो चेहरे की त्वचा पर नेचुरल शाइन लाने का काम करता है। इसके अलावा यह डार्क स्पॉट्स को कम करने का काम भी करता है।
अगर आपको गर्मियों के लिए बेस्ट फेस टोनर और उसमें मौजूद चीजों के त्वचा को लाभ पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों