ढीली त्वचा में कसाव लाने के लिए इस पैक का करें इस्तेमाल

एजिंग साइंस के कारण त्वचा ढीली पड़ने लगती है। आप इस समस्या को घरेलू चीजों के उपयोग से कम कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-17, 18:06 IST
how to make face pack for skin tightening

खराब खानपान और पर्यावरण का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। इसके कारण न केवल स्किन डैमेज होने लगती है बल्कि एक समय बाद त्वचा ढीली हो जाती है। हालांकि, यह बढ़ती उम्र का संकेत है। लेकिन आजकल कुछ भी शुद्ध न होने के कारण कम उम्र में ही त्वचा लटकने लगती है। लटकती त्वचा के कारण खूबसूरती कम हो जाती है। इसके कारण सही तरह से मेकअप भी नहीं किया जा सकता है।

हालांकि, बाजार में आपको इस समस्या को कम करने के लिए कई पैक और ब्यूटी प्रोडक्टस मिल जाएंगे। क्या आप भी त्वचा पर घरेलू चीजों पर भरोसा करती हैं? इसका कारण इनसे मिलने वाला परिणाम है। कोरोना के बाद से नेचुरल चीजों का ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। खासतौर पर स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले सावधान रहना चाहिए। स्किन को टाइट करने के लिए आप घर पर ही फेस पैक बना सकती हैं।

त्वचा ढीली क्यों हो जाती है?

  • ढीली त्वचा का सबसे बड़ा कारण उम्र है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है त्वचा ढीली पड़ने लगती है।
  • यूवी रेज हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक होती हैं। हानिकारक किरणों के कॉन्टैक्ट में आने से फोटो डैमेज और फोटो एजिंग की समस्या हो सकती है। इसके कारण फेशियल स्किन की फर्मनेस कम हो जाती है।
  • स्मोकिंग और अल्कोहल की आदत का असर शरीर के साथ-साथ त्वचा की इलास्टिसिटी पर भी पड़ता है।

बेसन और कच्चे दूध से बनाएं पैक

how to make besan and raw milk face pack

आवश्यक सामग्री

  • 2 चुटकी हल्दी
  • 1 चम्मच बेसन
  • 2-3 चम्मचकच्चा दूध

क्या करें?

  • इस पैक बनाने के लिए 2 चुटकी हल्दी में 1 चम्मच बेसन मिलाएं।
  • अब ऊपर से 2-3 चम्मच कच्चा दूध डालें।
  • इसे मिक्स करके फाइन पेस्ट बना लें।
  • लीजिए बन गया आपका स्किन को टाइट करने के लिए होममेड फेस पैक

कैसे करें इस्तेमाल?

  • अब इस पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  • इसे लगाने के लिए आप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कुछ समय बाद जब पैक सूख जाए तब आप अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं। (स्किन केयर से जुड़े मिथ्स)
  • इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करने से स्किन टाइट होने लगेगी।

इस फेस पैक के फायदे

benefits of using besan face pack

  • इस पैक को लगाने से त्वचा की टैनिंग भी दूर हो जाएगी।
  • त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी बेसन फायदेमंद होता है।
  • अगर आपकी त्वचा डल पड़ गई है तो आप बेसन से बने इस पैक का उपयोग कर सकती हैं। इसे लगाने से चेहरा ग्लोइंग होने लगेगा।
  • इस पैक को बनाने के लिए हल्दी का उपयोग किया गया है, जिससे त्वचा की डार्कनेस कम होती है।

इसे भी पढ़ें:DIY Face Mask: इस घरेलू नुस्खे से करें ढीली त्वचा को टाइट

त्वचा के ढीलेपन को कम करने के लिए क्या करें?

expert tips for how to prevent loose skin

  • ढीली त्वचा का अर्थ एजिंग होता है। त्वचा ढीली न हो इसके लिए आपको फेस मसाज करनी चाहिए।
  • त्वचा को हाइड्रेट रखें। इसके लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।
  • अगर आप मेकअप की शौकीन हैं तो केवल ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करें। लोकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण त्वचा जल्दी खराब होने लगती है।
  • स्किन को ग्लोइंग और एजिंग साइंस से बचाने के लिए हेल्दी डाइट लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP