वैसलीन की मदद से ऐसे बनाएं खुशबूदार जैल परफ्यूम, लॉन्ग लास्टिंग रहेगी फ्रेगरेंस

वैसलीन या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल अपनी स्किन पर तो हम सभी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इससे लॉन्ग लास्टिंग जेल परफ्यूम भी बना सकते हैं? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं इस लेख में...

 
Vaseline for long lasting scent

हर कोई ये चाहता है कि जब वो कोई परफ्यूम या डीओ लगाए तो उसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहे। लोग परफ्यूम और डियो की खुशबू लंबे समय तक बनी रहे इसके लिए लोग महंगी से महंगी परफ्यूम, इत्र और बॉडी मिस्ट खरीदते हैं। अक्सर लोगों के शरीर से पसीना निकलने के कारण शरीर से अजीब और नमकीन महक आती है, जो कही भी शर्मिंदगी का कारण बन सकती है। ऐसे में यदि आप भी अपने शरीर में लॉन्ग टाइम के लिए फ्रेगरेंस बनाए रखना चाह रहे हैं, तो आज हम आपके साथ एक सीक्रेट टिप्स शेयर करेंगे। इस ट्रिक से आप अपने महंगे से महंगे परफ्यूम को जेल परफ्यूम बना सकती हैं। इस परफ्यूम को आप काफी आसानी से बना सकते हैं और इसे आप लॉन्ग टाइम के लिए स्टोर कर सकते हैं। चलिए वैसलीन या पेट्रोलियम जेली से जेल परफ्यूम बनाने की विधि जानते हैं।

कैसे बनाएं पेट्रोलियम जेली से जेल परफ्यूम

How to make long lasting perfume with Vaseline

सामग्री:

  • वैसलीन (पेट्रोलियम जेली)
  • आपका पसंदीदा परफ्यूम

कैसे बनाएं जेल परफ्यूम विधि:

  • एक पानी में एक से दो कप पानी डालें और गर्म होने दें।
  • पानी में उबाल आ जाए तो वैसलीन (पेट्रोलियम जेली) के कंटेनर को लॉक करके पानी में डालें।
  • ध्यान रखें कि पानी वैसलीन के अंदर न जाए और पेट्रोलियम जेली अच्छे से पिघल जाए।
  • पेट्रोलियम जेली अच्छे से पिघल जाए तो उसे 20-25 मिनट में पानी से बाहर निकाल लें।
  • अब पेट्रोलियम जेली के डिब्बे को अच्छे से पोंछ लें और ढक्कन खोल लें।
  • पेट्रोलियम जेली में अपनी फेवरेट इत्र या परफ्यूम डालें और स्टिक की मदद से अच्छे से मिक्स करें।
  • जेली को अच्छे से मिलाने के बाद उसे फ्रिजर में सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • 45-50 मिनट में जब पेट्रोलियम जेली सेट हो जाए तो उसे फ्रिज से बाहर निकालें और स्किन पर अप्लाई कर फेवरेट परफ्यूम और इत्र का फ्रेग्नेस लें।

कैसे करें उपयोग:

DIY gel perfume with petroleum jelly,

  • जेल परफ्यूम को कलाई, गर्दन, या कानों के पीछे लगाएं।
  • यह जेल परफ्यूम लंबे समय तक आपके स्किन में रहेगा और आपको फ्रेश रहने में मदद करेगा और इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
  • इस तरह आप वैसलीन और परफ्यूम की मदद से आसानी से जेल परफ्यूम बना सकते हैं और अपने पसंदीदा परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक अपने स्किन में बनाए रख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP