Arms Waxing Tips: वैक्सिंग के बाद जलने लगती है त्वचा? इन तरीकों से रखें हाथों का ख्याल

Waxing Tips: वैक्सिंग करने के लिए आपको स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

tips to take care of arms

हर महीने हम हाथों की वैक्सिंग करवाते हैं और अनचाहे बालों को हटाते हैं। आजकल मार्केट में बाजू और हाथों के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अन्य कई ट्रीटमेंट मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन आज भी ज्यादातर हम वैक्सिंग करना ही पसंद करते हैं।

वैक्सिंग के बाद त्वचा में कई तरह के बदलाव होते हैं। तो आइये जानते हैं हाथों की वैक्स करने के बाद कैसे रखें त्वचा का ख्याल। साथ ही, जानेंगे वैक्सिंग से जुड़े कुछ मिथ और इनके बारे में-

वैक्सिंग से होने वाले रैश को कैसे करें ठीक?

waxing tips at home

वैक्सिंग के बाद त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। वहीं त्वचा में रेडनेस भी बढ़ जाती है। इसे ठीक करने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा पर बर्फ की मदद से कोल्ड कॉम्प्रेस करने से आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी और स्किन रेडनेस भी धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें : Waxing In Monsoon: चिपचिपाहट भरे मौसम में नहीं हो पाती सही तरीके से वैक्सिंग? काम आएंगी ये टिप्स

वैक्सिंग करने के बाद कैसे करें त्वचा को साफ?

वैक्सिंग करने के बाद त्वचा में चिपचिपाहट बढ़ने लगती है। इसे कम करने के लिए आप हाथों को पानी और साबुन की मदद लें। हाथों को सही तरीके से धोने के बाद में तौलिए की मदद से सुखा लें। ऐसा करने से आपकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। त्वचा साफ-सुथरी नजर आएगी।इसे भी पढ़ें : फेस वैक्सिंग के बाद कहीं आ न जाएं चेहरे पर पिंपल्स, पहले से ही रखें त्वचा का ख्याल, जानें कैसे?

किन चीजों से करें हाथों की देखभाल?

Hair removal tips ()

हाथों की त्वचा वैक्सिंग करने के कुछ देर बाद ड्राई होने लगती है। ड्राईनेस को कम करने के लिए और हाथों की त्वचा का ख्याल सही तरीके से रखने के लिए आप हैण्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। हैण्ड क्रीम में आप मिल्क, एलोवेरा जेल, पपीते, शहद जैसी चीजों से बनी क्रीम या मॉइस्चराइजर चुनें। आपकी त्वचा ऑयली है तो जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स बेस्ट रहेंगे।

अगर आपको ये वैक्सिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP