herzindagi
homemade kalonji oil for hair growth main

Hair Growth Tips: घर पर कलौंजी का तेल बनाएं, बाल बढ़ेंगे सुपर तेज

अगर आप अपने बालों को तेजी से बढ़ाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में दिए टिप्‍स की मदद से घर में कलौंजी का तेल बनाकर लगाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-09-17, 08:00 IST

सुंदर, लंबे, काले और घने बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। इसलिए हर महिला को ऐसे बालों की चाहत होती है लेकिन आजकल की लाइफस्‍टाइल, नींद की कमी, खाने में पोषक तत्‍वों की कमी, केमिकल प्रोडक्‍ट के बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल, प्रदूषण, बहुत ज्‍यादा तनाव के चलते, बाल कमजोर, दोमुंहे,  हेयरफाल, डैंड्रफ व बालों से जुड़ी अन्य कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऐसे में घने बालों की चाहत बस एक हसरत बनकर रह जाती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा होममेड तेल लेकर आए हैं जिससे आप अपनी इस इच्‍छा को आसानी से पूरा कर सकती हैं। 

आज हम आपको घर में कलौंजी का तेल बनाने का तरीका बता रहे हैं। इस तेल के इस्‍तेमाल से बालों में मजबूती आने के साथ ही आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के कारण आपको बालों की कई समस्याओं से भी निजात मिलेगी और यह पोषक तत्व आपके बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्‍छेे होते हैं। जी हां शायद आप में से बहुत सी महिलाएं इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि यह छोटे काले बीज जिसे आप कलौंजी के रूप में जानती हैं, वह आपके बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इसका इस्‍तेमाल बाजार में उपलब्ध बहुत सारे हेयर मास्क और कंडीशनर में किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: बालों से डैंड्रफ खत्म करने के लिए इस्तेमाल करें होममेड ऑयल

homemade kalonji oil for hair fall inside  ()

कलौंजी का तेल बनाने के लिए सामग्री

  • कलौंजी के बीज- 1 बड़ा चम्मच 
  • नारियल का तेल- 200 मिली 
  • कैस्‍टर ऑयल- 50 मिली 
  • मेथी दाना- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • कांच की बोतल-1

कलौंजी का तेल बनाने का तरीका

  • कलौंजी के बीज और मेथी के दानों को पीसकर पाउडर बना लें। 
  • अब इस पाउडर को कांच की बोतल में डालें। 
  • इसमें नारियल तेल और कैस्‍टर ऑयल को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। 
  • अब बोतल को बंद करें और इसे धूप में रखें। 
  • इसे 2 से 3 हफ्ते तक रोजाना धूप में रखें। 
  • हर दो दिन में तेल को हिलाते रहें और 2-3 हफ्ते के बाद इसे छान लें।
  • बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए इस तेल को हफ्ते में दो बार बालों में लगाएं।

homemade kalonji oil for long hair

बालों में कलौंजी का तेल इस्‍तेमाल करने का तरीका

  • आप सीधे अपने बालों पर कलौंजी के तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। थोड़ा सा तेल लेकर इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करें। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धो लें। इस तेल से अपने बालों की मसाज करने से बालों को जल्दी बढ़ने में मदद मिलती है।
  • आप अन्य हेयर ऑयल जैसे ऑलिव ऑयल के कॉम्बिनेशन के साथ कलौंजी के तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। समान मात्रा में कलौंजी के तेल और दूसरे तेल को लेकर मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं। अच्छी तरह से मसाज करें और फिर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू करें।
  • आप नींबू के रस के साथ कलौंजी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू में विटामिन सी होता है जो आपके स्‍कैल्‍प पर कोलेजन लेवल को बढ़ाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल कलौंजी के तेल के साथ करती हैं तो इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक नींबू के रस को दो चम्मच कलौंजी के तेल के साथ मिक्स करें। अब आप इससे बालों में मसाज करें। 15 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

 

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है कलौंजी का तेल?

homemade kalonji oil for hair fall inside  ()

  • कलौंजी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी स्‍कैल्‍प से जलन को कम करते हैं। स्कैल्प की सूजन के कारण डैंड्रफ और बालों की अन्य समस्याएं होने लगती हैं जो आगे चलकर बालों के झड़ने का कारण बनती हैं।
  • पोषक तत्वों से भरपूर कलौंजी आपके बालों के लिए बहुत अच्छी होती है। यह आपके बालों को आवश्यक पोषक तत्व देती है और आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाती है।
  • कलौंजी के तेल में लिनोलिक एसिड होता है जो बालों को सफ़ेद होने से रोकता है।
  • कलौंजी के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है और यह ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
  • आपके बालों के रोम के स्वास्थ्य में सुधार करके यह तेल आपके बालों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। यह न केवल आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि बालों के झड़ने को भी रोकता है।
  • नारियल का तेल और मेथी दाना दोनों ही आपके बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह बालों के झड़ने जैसी समस्याओं को दूर रखते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा का बताया ये होममेड ऑयल बालों पर करता है जादूई असर, रोजाना करें चम्‍पी

 

आप भी अपने बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए कलौंजी के तेल को घर में बनाएं। हर बार की तरह हम आपको यही कहेंगे कि हालांकि यह तेल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है लेकिन हर किसी की त्‍वचा अलग तरह की होती है इसलिए इसे बालों में इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। बालों की देखभाल और होममेड DIY जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।