herzindagi
Eyelashes extension last longer

आईलैशज एक्सटेंशन को लंबे समय तक टिकाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

 अगर आप चाहती हैं लंबे समय तक टिकी रहे आईलैशज एक्सटेंशन तो ये टिप्स आपके काम आएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 14:58 IST

ऐसा जरूरी नहीं की रंग गोरा होने से आप खूबसूरत नजर आएं। आपकी आंखें भी खूबसूरती बयां करती हैं। इसलिए जब भी हम मेकअप करते हैं तो आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के तरीके इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आंखों की खूबसूरती तब तक अधूरी रहती है जब तक आप अपनी आईलैशेज को संवार न लें।

आजकल आईलैशेज एक्सटेंशन होने शुरू हो गए हैं। जिन लड़कियों की आंखों की आईलैशेज काली या घनी नहीं होती हैं वो इसे कराती हैं। ये भी ब्यूटी ट्रीटमेंट का एक हिस्सा है। लेकिन इसके साथ समस्या ये है कि इसे लंबा समय तक टिकाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में ये टिप्स आपके काफी काम आने वाली हैं। जिन्हें फॉलो करके आप अपनी आईलैशेज की केयर कर सकती हैं।

आईलैश एक्सटेंशन का करें पानी से बचाव

Water for eyelashes

अगर आपने आईलैशज एक्सटेंशन कराया है और चाहती हैं कि ये लंबे समय तक चले तो इसके लिए आपको पानी से दूरी बनानी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी इसे खराब कर सकता है। कोशिश करें कि 24 से 48 घंटे तक पानी इसपर न लगे। अगर आप शुरुआत में ही इस टिप्स को फॉलो कर लेंगी तो एक्सटेंशन लंबे समय तक टिकी रहेगी। इसलिए चेहरे पर जब भी पानी का इस्तेमाल करें तो संभलकर करें। 

ऑयल फ्री प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

oil free product eyelashes

आईलैशेज एक्सटेंशन कराने का ट्रेंड आजकल काफी चल रहा है। ऐसे में अगर आपने भी एक्सटेंशन कराया है तो इस बात का ध्यान रखें की इनपर ऑयल फ्री प्रोडक्ट (होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट) का इस्तेमाल करें। जैसे-मस्कारा, आई लाइनर वैगरह। इससे आपकी पलकें खराब नहीं होगी। आप बाजार से जाकर इन प्रोडक्ट को खरीद सकती हैं और इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रोडक्ट खरीदते वक्त जानकारी को सही तरीके से पढ़ जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: हेयर एक्सटेंशन खरीदने का है मन तो इन टिप्स पर जरूर दें ध्यान

आईलैशज एक्सटेंशन का हीट से करें बचाव

Eyelashes secure heat

कई सारी लड़कियां होती हैं जो गर्म पानी से फेसवॉश या स्टिम लेती हैं। लेकिन अगर आपने आईलैशज एक्सटेंशन (हेयर एक्सटेंशन कराते समय इन बातों का रखें ध्यान) कराया है तो इस गलती को बिल्कुल भी न दोहराएं। इससे पलके बहुत जल्दी निकलने लगेंगी। कोशिश करें जितना हो सके हीट से अपनी आंखों का बचाव करें। ये स्टेप बेहद जरूरी है तभी आप अपनी आईलैश एक्सटेंशन को लंबे समय तक टिकाकर रख पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: पहली बार हेयर एक्सटेंशन लेने से पहले ध्यान रखें ये 4 बातें

इन टिप्स को आपको फॉलो करना चाहिए इससे आईलैशेज एक्सटेंशन लंबे समय तक टिका रहेगा और आपकी आंखें खूबसूरत नजर आएंगी। आप चाहे तो इन टिप्स के लिए एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
आईलैशेज कितने महीने तक टिकी रहती है?
आईलैशेज एक्सटेंशन 1 से 2 महीने तक टिकी रहती है।
आईलैशेज एक्सटेंशन कराने में कितना खर्चा आता है?
इसे कराने में 500 से 2500 का खर्चा आता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।