herzindagi
Hair extension care tips

Hair Care Tips: बालों को बिना खराब किए लंबे समय तक टिका रहेगा हेयर एक्सटेंशन, इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप हेयर एक्सटेंशन करा रही हैं तो इसको मेंटेन करना भी आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है। 
Editorial
Updated:- 2023-08-09, 11:03 IST

आजकल हर कोई अपने बालों में अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट और एक्सपेरिमेंट करता हुआ नजर आता है। किसी को बालों को घरेलू तरीके से हेल्दी रखना पसंद है तो किसी को पसंद है कि वो एक्सटेंशन से अपने बालों को हेल्दी दिखा से। हेयर एक्सटेंशन आजकल काफी ट्रेंड में है। कई सारी लड़कियां हैं जो अपने बालों को वॉल्यूम देने के लिए इसे करना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसे कराने के बाद आपको इसकी अच्छे से केयर भी करनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इसे अच्छी केयर नहीं मिलेगी तो ये खराब होने शुरू हो जाएंगे। इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना है और इसे मेंटेन करना है।

हेयर एक्सटेंशन को वॉश करते समय सावधानी बरते

Hair extension hair wash

नेचुरल बालों को वॉश करते समय जैसे हम खास ध्यान रखते हैं वैसे ही हमें एक्सटेंशन के साथ करना है। इन्हें वॉश करते समय शैंपू को जड़ों पर लगाएं। लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से वो अपनी जगह से खिसक सकते हैं और कमजोर हो सकते हैं। इसके अलावा जब भी बाल धोएं तो गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। क्योंकि ज्यादा गर्म पानी आपके स्कैल्प को कमजोर कर सकता है।

हेयर एक्सटेंशन को सावधानी से करें ब्रश

Hair extension brush

जिस तरीके से हमारे नेचुरल बालों को अच्छी केयर की जरूरत होती है वैसे ही एक्सटेंशन (हेयर एक्सटेंशन के फायदे) को भी स्पेशल केयर की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप एक्सटेंशन वाले बालों को तेजी से ब्रश करेंगी तो वो ढीले हो जाएंगे। इसलिए सावधानी रखकर उन्हें ब्रश करें। आप चाहे तो इसके लिए अच्छी कंघी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, या फिर ब्रश का यूज भी कर सकती हैं। जब भी ब्रश करें तो ज्यादा प्रेशर दें। हल्के हाथों से अपने बालों को कॉम्ब करें। इससे आपके बाल कम टूटेंगे साथ ही मजबूत भी बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: Best Hairstyle Ideas : कुर्ती के साथ ट्राई करें ये 3 हेयर स्टाइल और दिखें सबसे अलग

हेयर एक्सटेंशन में न करें हीट मशीन का इस्तेमाल

Hair extension heat machine

कई बार ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता कि कैसा हेयर स्टाइल (3 ईजी हेयर स्टाइल) बनाएं ऐसे में हम स्ट्रेट मशीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपने हेयर एक्सटेंशन कराया है तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। वरना बाल खराब हो जाएंगे। बता दें कि एक्सटेंशन नेचुरल बालों से बने होते हैं लेकिन नाज़ुक होते हैं। इसलिए आपको इनका खास ध्यान रखना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: 30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

आप अगर इन बातों का खास ध्यान रखेंगी तभी आपके हेयर एक्सटेंशन लंबे समय तक टीके रहेंगे। साथ ही बाल भी अच्छे नजर आएगें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।