herzindagi
how to hide acne scars using makeup in hindi

एक्ने और पिंपल्स के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए इन मेकअप टिप्स की लें मदद

किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले आपको सबसे पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए ताकि आपकी त्वचा पर कोई नुकसान न पहुंचे।
Editorial
Updated:- 2023-03-16, 17:19 IST

हर छोटे-बड़े से लेकर रोजाना के लिए थोड़ा बहुत मेकअप तो हम सभी करते हैं। वहीं कई बार परफेक्ट लुक पाने के लिए हम कई सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो की सहायता भी लेते हैं। हालांकि मेकअप तो वीडियो को देखकर हम कर लेते हैं, लेकिन चेहरे पर मौजूद एक्ने या पिंपल्स के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए मेकअप हर कोई नहीं कर पाता है। 

बता दें कि हमें मेकअप का इस्तेमाल एक्ने पर कभी भी नहीं करना चाहिए बल्कि केवल उनके दाग-धब्बों के निशान को छिपाने के लिए करना चाहिए। अगर आप भी इन्हीं पिंपल्स के दाग-धब्बों के निशान को मेकअप से छिपाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी आसान मेकअप टिप्स, जिसे फॉलो कर आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स और एक्ने के दाग-धब्बें छिप जाएंगे और चेहरे खिला हुआ और खूबसूरत नजर आएगा।

कलर करेक्टर का करें इस्तेमाल

use of color corrector

पिंपल्स और एक्ने के निशान को छिपाने के लिए आप कलर करेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप चेहरे पर प्राइमर लगाने के बाद ग्रीन कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें। ग्रीन कलर करेक्टर को लगाने के लिए आप सबसे छोटे साइज के कंसीलर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप ग्रीन कलर करेक्टर को छिपाने के लिए अपनी स्किन टोन से सबसे ज्यादा मिलते-जुलते कलर के कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : स्किन केयर से जुड़ी प्रॉब्लम्स को इस तरह करें फिक्स

पिंपल्स पैच है काम की चीज 

वहीं अगर आप इंस्टेंट पिंपल्स के निशान को छिपाना चाहती हैं तो प्लेन पिम्पल पैच का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप मेकअप और स्किन केयर से भी पहले करना होगा और उसी के बाद आप पिंपल पैच का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि पिंपल पैच का इस्तेमाल आप लंबे समय के लिए न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि पिंपल पैच के कारण त्वचा सांस नहीं ले पाती है। साथ ही इसको ज्यादा समय तक चेहरे पर लगाने से आपको स्किन इन्फेक्टों का खतरा भी हो सकता है।

use of pimple patch

इसे भी पढ़ें : केवल चेहरे की ही नहीं बल्कि शरीर के इन हिस्सों की भी खूबसूरती बढ़ाता है हाइलाइटर

इन बातों का रखें ख्याल 

  • त्वचा को नुकसान न होने पाए, इसके लिए आप मेकअप करने के लिए हमेशा साफ-सुथरे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • साथ ही किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को खरीदने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • मेकअप प्रोडक्ट हो या स्किन केयर प्रोडक्ट, हर प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स की जानकारी अच्छी तरह से जान लें।
  • प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर पढ़ें।

 

अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।