मेकअप में हाइलाइटर का इस्तेमाल अब काफी ज्यादा होने लगा है। खासतौर पर चेहरे को फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए लोग तरह-तरह से हाइलाइटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि हाइलाइटर के बिना अब मेकअप अधूरा सा नजर आता है। मगर हाइलाइटर का यूज केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि बॉडी के और भी पार्ट्स को हाइलाइट करने के लिए किया जा सकता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे हाइलाइटर के इस्तेमाल से शरीर के दूसरे हिस्सों में खूबसूरत उभार ला सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बिगिनर्स को आई मेकअप करते समय इन कलर्स को करना चाहिए अवॉयड
ब्रेस्ट को बड़ा दिखाने के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल बहुत से आउटफिट्स की नेकलाइन को काफी डीप रखने का फैशन है। ऐसे में ब्रेस्ट अच्छी शेप में नजर आएं इसके लिए आप पहले उनकी कॉन्ट्यूरिंग करें और फिर उन्हें हाइलाइटर के इस्तेमाल से हाइलाइट करें। ब्रेस्ट में उभार नजर आने से वह ज्यादा खूबसूरत भी लगते हैं और डीप नेकलाइन में आपका लुक बेहतर नजर आने लगता है।
कॉलर बोन दिखाने का ट्रेंड आजकल काफी चल रहा है। कई बार लोगों के नेचुरली कॉलर बोन नजर आती है तो कई बार मेकअप की मदद से इसे क्रिएट करने की कोशिश की जाती है। जिनकी कॉलर बोन कम नजर आती हैं या हड्डी पर मास चढ़ा होता है, वे लोग कंट्यूरिंग करने के बाद हाइलइटर का इस्तेमाल कर करे अपनी कॉलर बोन को उभार सकते हैं।
अगर आप ट्यूब ड्रेस, हॉल्टर नेकलाइन वाला ब्लाउज या फिर डीप गोल गला आदि कैरी कर रही हैं तो उभरी हुई कॉलर बोन आपके ऊपर बहुत अच्छी लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें- Bharti Taneja Tips: मेकअप ब्रश से जुड़ी 5 जरूरी बातें जानें
हाथ और पैर में वैक्सिंग करने से वह बहुत ही साफ-सुथरे नजर आते हैं। मगर आप यदि शॉर्ट या फिर स्लीवलेस ड्रेस पहन रही हैं, तो उनके साथ हाथ और पैर दोनों का मेकअप जरूर करें। आप हाथों को हाइलाइट कर सकती हैं। इससे लाइट पड़ने पर आपके हाथ और चमकते हैं और दिखने में खूबसूरत लगते हैं।
बैक बोन को भी हाइलाइट करने के लिए आप हाइलाइटर का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए वैसे मार्केट में एल्युमिनेटर क्रीम भी आती है, जिसे आप यदि पीठ पर लगाती हैं और बैकलेस ब्लाउज या ड्रेस पहनती हैं तो आपकी बैक बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।