चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ हाथों की खूबसूरती पर ध्यान देना बहुत जरूरी है क्यों कि चेहरे के बाद शरीर का जो भाग सबसे ज्यादा एक्सपोज होता है, वह हाथ ही हैं। लोगों की नजरें भी चेहरे के बाद हाथों पर जाती है। इसलिए हर महिला चाहती है कि उसके हाथ कोमल और साफ-सुथरे नजर आएं। हालांकि, अधिकांश महिलाओं की शिकायत होती है कि लाख देखभाल करने के बाद भी हाथों की उंगलियों में खुरदुरापन रहता है और त्वचा फटी-फटी सी नजर आती है।
इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी कहती हैं, 'अधिकतर ऐसा उन महिलाओं के साथ होता है, जिनकी त्वचा ड्राई होती है। कई बार रसोई का पूरा काम संभालने वाली महिलाओं को भी इस तकलीफ से जूझना पड़ता है, क्योंकि किचन के लगभग हर काम में पानी का इस्तेमाल होता है और त्वचा जितना अधिक पानी के संपर्क में रहती है, उतना अधिक ड्राई होती जाती है।'
अगर आप भी फटी उंगलियों की समस्या का सामना कर रही हैं, तो आप रसोई में ही इसका उपचार भी तलाश सकती हैं। रेनू जी बताती हैं, 'रसोई में मौजूद मसाले, तेल और घी से ही आप फटी उंगलियों का इलाज कर सकती हैं और बेस्ट बात तो यह है कि इसका बहुत अच्छा और फास्ट रिजल्ट देखने को मिलता है।'
इसे जरूर पढ़ें: DIY: हाथों का रूखापन दूर करेंगे ये 3 होममेड मास्क
त्वचा के लिए सरसों का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। रेनू जी बताती हैं, 'सरसों के तेल में विटामिन-ई होता है। साथ ही इसमें ओमेगा-3 और 6 फैटी एसिड भी होता है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसमें में कसाव बनाए रखता है।' अगर आपके हाथों की उंगलियों की त्वचा फट रही है, तो इससे अच्छा देसी इलाज और कुछ नहीं हो सकता है।
आप रात में सोने से पहले सरसों के तेल को गुनगुना गरम करें और एक कटोरी में रख लें। इसके बाद आपको इस तेल में 10 मिनट के लिए उंगलियों को डिप करके रखना है। ऐसा नियमित करने पर आपको बहुत लाभ होगा।
टिप- जिस तेल को आपने एक बार इस्तेमाल किया है, उसे ही दूसरे दिन गर्म करके इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: परफेक्ट मैनीक्योर के लिए घर में ही बनाएं स्क्रब, जानें आसान तरीका
त्वचा के लिए शहद का उपयोग वर्षों से किया जा रहा है। यह एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। एंटीबैक्टीरियल होने के साथ-साथ यह एंटी इंफ्लेमेटरी भी होता है। अगर आपके हाथों की उंगलियों की त्वचा फट रही है, तो शहद को एक देसी उपचार के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। रेनू जी इसकी आसान विधि भी बताती हैं-
सामग्री
विधि
हाथ की फटी हुई उंगली पर घाव हो गया है, तो दवा के तौर पर आप हल्दी और शहद का मिश्रण लगा सकती हैं। रेनू जी बताती हैं, 'हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और शहद नेचुरल मॉइश्चाइजर होता है। दोनों को मिक्स करके लगाने पर घाव भर जाता है और त्वचा का रूखापन भी दूर हो जाता है।'
टिप- आप सरसों के तेल को गरम करके उसमें हल्दी मिक्स करके भी लगा सकती हैं। इससे भी आपको बहुत अधिक फायदा मिलेगा।
रेनू जी बताती हैं, 'घी में विटामिन-ए और ई भरपूर मात्रा में होता है। त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए भी देसी घी एक अच्छा विकल्प है। घी जितना पुराना होगा उतना अधिक फायदेमंद होगा।'
कई बार हाथों में डेड स्किन की परत जमने के कारण भी हाथ खुरदुरे महसूस होते हैं। ऐसे में उन्हें एक्सफोलिएट करना जरूरी हो जाता है। इसके लिए आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। रेनू जी कहती हैं, 'सेंधा नमक त्वचा को क्लीन तो करता ही है, साथ ही स्किन टिश्यू को रिपेयर और मजबूत भी करता है। इससे त्वचा में कोमलता आती है।'
1 बड़े बाउल में गर्म पानी लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच सेंधा नमक डाल दें। फिर इसमें कुछ देर के लिए हाथों को डिप करें। 15 मिनट बाद हाथों को नर्म टॉवल से अच्छी तरह से पोछ कर हैंड क्रीम लगा लें। ऐसा नियमित करने पर आपको बहुत फायदा होगा।
टिप- हाथ पर अगर कोई ताजा घाव है, तो नमक के पानी में हाथ न डाले क्योकि इससे आपको छरछराहट हो सकती है।
उम्मीद है कि आपको एक्सपर्ट द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।