DIY: हाथों का रूखापन दूर करेंगे ये 3 होममेड मास्‍क

सर्दियों के मौसम में हाथों की ड्राईनेस और खुरदुरेपन को दूर करने के लिए घर पर बनाएं ये 3 आसान हैंड मास्‍क। 

How to get rid of dry skin

सर्दियों के मौसम में चेहरे की त्‍वचा ही नहीं बल्कि हाथों की त्‍वचा भी ड्राई हो जाती है। कुछ लोग हाथों में मॉइश्‍चराइजर लगा कर इस समस्‍या को दूर कर लेते हैं, मगर कुछ लोगों को साधारण मॉइश्‍चराइजर के इस्‍तेमाल से फर्क नहीं पड़ता।

ऐसे में उनके हाथ खुरदुरे और भद्दे नजर आने लग जाते हैं। मगर आप चाहें तो हाथों की सॉफ्टनेस और स्‍मूदनेस को वापिस लाया जा सकता है। इसके लिए आप कुछ नेचुरल तरीकों को आजमा सकती हैं और घर पर ही हैंड मास्‍क बन कर हाथों की ड्राईनेस से छुटकारा पा सकती हैं।

चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान घर पर बन जाने वाले हैंड मास्‍क के बारे में बताते हैं-

उबले हुए आलू का हैंड मास्‍क

सामग्री

  • 1 उबला हुआ आलू
  • 1 छोटा चम्‍मच ऑलिव ऑयल

विधि

  • सबसे पहले आलू को उबालें और उसे मैश कर लें।
  • अब इस मैश्‍ड आलू में 1 चम्‍मच ऑलिव ऑयल डालें।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को हाथों पर लगाएं।
  • अब 15 मिनट तक इस होममेड हैंड मास्‍क को हाथों पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप इसे वॉश कर लें।
  • यदि आप नियमित रूप से इस हैंड मास्‍क का इस्‍तेमाल करती हैं तो आपके हाथ सॉफ्ट हो जाएंगे।

फायदे

1. उबले हुए आलू को हाथों पर लगाने से त्‍वचा में चमक आ जाती है और यदि हाथों में डार्क स्‍पॉट्स या टैनिंग की समस्‍या है तो वह भी दूर हो जाती है।

2. उबले हुए आलू के साथ केवल ऑलिव ऑयल ही नहीं आप नारियल का तेल या जोजोबा ऑयल भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इस मिश्रण को हाथों पर लगाने से वह मुलायम हो जाएंगे और उनकी ड्राईनेस भी दूर हो जाएगी।

dry skin winter care

एलोवेरा जेल और विटामिन-ई का हैंड मास्‍क

सामग्री

  • 3 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 2 छोटे चम्‍मच विटामिन-ई ऑयल
  • 5 ड्रॉप्‍स रोज हिप सीड एसेंशियल ऑयल

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल लें।
  • अब एलोवेरा जेल में 2 छोटे चम्‍मच विटामिन-ई ऑयल डालें।
  • विटामिन-ई ऑयल थोड़ा गाढ़ा होता है इसलिए इसे मिक्‍स करने में टाइम लग सकता है।
  • इसके बाद इस मिश्रण में रोज हिप सीड एसेंशियल ऑयल डालें और मिक्‍स करें।
  • अब इस होममेड एलोवेरा हैंड मास्‍क को एक कांच के जार में डालें और बंद कर लें।
  • आप इस हैंड मास्‍क को दिन में एक बार हाथों पर जरूर लगाएं।
  • 10 मिनट बाद आप हाथों को गरम पानी से वॉश कर सकती हैं।
  • आपके हाथों की ड्राईनेस तो दूर हो ही जाएगी साथ ही त्‍वचा में अनोखी चमक भी आ जाएगी।

फायदे

1. त्‍वचा के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही अच्‍छा नेचुरल मॉइश्‍चराइजर होता है। इसमें विटामिन-सी होने के कारण यह त्‍वचा की रंगत को भी निखारता है।

2. त्‍वचा के लिए विटामिन-ई ऑयल के अद्भुद फायदे हैं। यह त्‍वचा को नरिश करने के साथ-साथ त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज भी करता है।

3. रोज हिप सीड ऑयल में विटामिन-ए और सी होता है। यह तेल हाइड्रेटिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है।

hand mask for dry skin

दही और शहद का हैंड मास्‍क

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच दही
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें दही और शहद को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को हाथों पर अच्‍छी तरह से लगाएं।
  • 30 मिनट तक इस मास्‍क को हाथों पर लगा रहने दें और फिर इसे पानी से वॉश कर लें।
  • आप इस हैंड मास्‍क का इस्‍तेमाल नियमित रूप से करें। इससे आपके हाथ सॉफ्ट और स्‍मूद बन जाएंगे।

फायदे

1. शहद त्‍वचा के लिए एक बहुत अच्‍छा नेचुरल मॉइश्‍चराइजर है। इससे त्‍वचा की ड्राईनेस दूर हो जाती है। साथ ही इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं।

2. दही में लैक्टिक एसिड होता है। इससे त्‍वचा की ड्राईनेस तो दूर होती ही है, साथ ही यह त्‍वचा को एजिंग से भी बचाता है।

अगर सर्दियों के मौसम में आपके हाथ भी बहुत अधिक ड्राई हो रहे हैं तो आपको भी ऊपर बताए गए इन 3 होममेड हैंड मास्‍क को एक बार ट्राई करके जरूर देखना चाहिए।

यह आर्टिकल आपको यदि पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आसान ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP