सिर से जूं भगाने के उपाय

गंदे बालों में आसानी से जूं पड़ जाती है। इसलिए आपको समय-समय पर हेयर वॉश करना चाहिए। अगर आपके सिर में जूं हो गई है तो आप बालों में कुछ प्रकार के तेल का उपयोग कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-10, 12:45 IST
ways to get rid of head lice

क्या बचपन में आपके सिर में जूं हुई है? छोटी उम्र में यह परेशानी ज्यादा होती है, क्योंकि इस उम्र में हम खुद से अपने बालों की सही तरह से देखभाल नहीं कर पाते हैं। बड़े होकर भी यह समस्या हो सकती है। बालों में डैंड्रफ के अलावा जूं होना भी एक आम समस्या है। गंदे सिर के कारण जूं आसानी से हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि बालों को हमेशा साफ रखना चाहिए।

क्या आपके सिर में जूं हो गई है? परेशान न हो, आज हम आपको इनसे छुटकारा पाने के लिए उपाय लेकर आए हैं। आप कुछ तेल के इस्तेमाल से जुओं से निजाप पा सकती हैं। क्या आप जानन चाहती हैं सिर से जूं भगाने के लिए क्या करें, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल

how to use olive oil for lice

ऑलिव ऑयल बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। जूं की समस्या को कम करने के लिए भी आप

क्या चाहिए?

  • 56.7 ग्राम ऑलिव ऑयल
  • 10-15 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • कॉटन बॉल

क्या करें?

  • 2 औंस ऑलिव ऑयल में 10-15 बूंद एसेंशियल ऑयल डालें।
  • अब दोनों तेल को मिला लें।
  • लीजिए तैयार है सिर से जूं भगाने के लिए नुस्खा।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • कॉटन बॉल को इस तेल में भिगो लें।
  • अब इसकी मदद से तेल को स्कैल्प पर लगाएं।
  • पूरे सिर को तेल से भर दें, क्योंकि जूं कहीं भी हो सकती है। (जुओं से जुड़े मिथ्स)
  • अब बालों में कंघी कर लें और शैंपू से हेयर वॉश करें।

नोट: सिर से जूं निकालने के लिए बालों में कंघी करना जरूरी है।

नीम का तेल आएगा काम

how to use neem oil for liceनीम एंटी बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है। यह दोनों प्रॉपर्टीज बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं। इसलिए बालों से जूं को भगाने के लिए आप सिर में नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके उपयोग से न केवल जूं कम हो जाएगी, बल्कि बालों की ग्रोथ भी होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें:बरसात के मौसम में बालों में जुएं की समस्‍या दूर करने के उपाय

क्या चाहिए?

  • नीम का तेल

क्या करें?

  • आपको नीम का तेल बाजार में भी मिल जाएगा।
  • आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकती हैं।
  • बस आपको नीम के तेल को अपने बाल और जड़ों में लगाना है।
  • कम से कम आधे घंटे तक तेल को स्कैल्प में अब्जॉर्ब होने दें।(नीम हेयर मास्क)
  • अब बालों को अच्छे से कंघी करें।
  • ऐसा करने से जूं निकल जाएगी।
  • हफ्ते में दो बार इस तेल को लगाने से सिर की जूं कम होने लगेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

tips for remove head lice

  • बाजार में जूं को भगाने के लिए कई शैंपू और तेल मौजूद हैं, लेकिन अगर आपको असर नहीं दिखे तो इनका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें। यह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • जूं केवल सिर में ही नहीं रहते हैं। यह फैलते भी हैं। इसलि बेडशीट, तकिया और गद्दे को अच्छे से साफ करें। गद्दे को आप धूप में भी रख सकती हैं।
  • आपको गीले बालों को बांधना नहीं चाहिए। बालों को अच्छे से सूखा लें, फिर हेयर स्टाइल बनाएं। गीले बालों में जूं हो सकती है।
  • हेयर ब्रश को आपको गर्म पानी में धोना चाहिए। इससे कंघी डिसइंफेक्ट हो जाएगी।
  • घरेलू उपाय आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। अन्यथा यह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP