मानसून के मौसम में बालों में पड़ गई है जूं तो ये घरेलू उपाय होंगे बेहद असरदार

बालों से जूं हटाने के लिए मेडिकेयर शैंपू अगर असर नहीं दिखा रहा है तो आप घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से निजाप पा सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-12, 15:27 IST
home remedies for lice

मानसून के इस मौसम में त्वचा और बालों संबंधित समस्याएं होने लगती हैं। खासतौर पर अगर बालों की सही तरीके से केयर न की जाए तो जुएं पड़ जाती हैं। इससे बालों में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। जैसे खुजली, जलन और सिर दर्द आदि। लेकिन अगर समय रहते हीं इनसे छुटकारा न पाए जाए तो समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। हालांकि, बाजार में जुएं निकालने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यह लंबे समय तक असरदार नहीं होते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपाय अपना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बालों से जूं निकालने के आसान और असरदार घरेलू उपाय बताएंगे।

नीम से भगाएं जूं

how to get rid of lice with neem leaves

नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो जुओं को भगाने के लिए असरदार है। नीम में अज़ादिराच्टिन पाया जाता है, यह इंसेक्टिसाइड है जो सिर में जूं को बनने से रोकता है। इसलिए अगर आपके सिर से जूं हटने का नाम नहीं ले रही है तो नीम से अच्छा कोई उपाय नहीं हो सकता है।

आवश्यक सामग्री

1 कप नीम के पत्ते

बनाने का तरीका

  • जूं को भगाने के लिए आपको एक कप नीम के पत्ते चाहिए होंगे।
  • अब गैस पर एक बर्तन में थोड़ा सा पानी डालें। फिर इसमें नीम के पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लें।
  • जब यह अच्छे से उबल जाए तब इसके रस और पत्तियों को मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • लीजिए तैयार है आपका घरेलू नुस्खा।

लगाने का तरीका

  • इस पेस्ट को लगाने के लिए सबसे पहले बालों को सेक्शन में डिवाइड करें।
  • अब एक-एक करके ब्रश की मदद से इस पेस्ट को जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं।
  • कुछ देर बाद एक बार बालों में कंघी जरूर करें।
  • इस पेस्ट को बालों में 2 घंटे तक लगाएं रखें। (नीम हेयर मास्क)
  • फिर गुनगुने पानी से अपने बाल धो लें।
  • इस पेस्ट को हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करें।

प्याज का रस दिखाएगा कमाल

how to get rid of lice with onion juiceआपने प्याज के रस का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए किया होगा। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसकी मदद से आप बालों से जुओं को हटा सकती हैं। क्योंकि प्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। सिर से जूं हटाने के अलावा यह आपके बालों को हेल्दी बनाने में भी मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री

  • 4-5 प्याज
  • मिक्सी
  • छलनी

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले प्याज को टुकड़ों में काट लें।
  • अब इसका रस निकाल लें। प्याज का रस निकालने के लिए आपको मिक्सी की जरूरत पड़ेगी।
  • कटे हुए प्याज को मिक्सी में डालकर पीस लें।
  • फिर छलनी की मदद से किसी भी बर्तन में इसके रस को छानकर रख लें।
  • लीजिए तैयार है आपका प्याज का रस।

लगाने का तरीका

how to use onion juice on hair

  • प्याज के रस को अपने स्कैल्प में अच्छे से लगा लें। आप चाहें तो इससे मसाज भी कर सकती हैं।
  • इस रस को लगभग 3 से 4 घंटे तक लगा रहने दें।
  • लगभग 4 घंटे बाद किसी भी कंघी से अपने बालों को कॉम्ब करें।
  • इससे सिर में मौजूद जूं हट जाएंगी।
  • फिर अपने बालों को शैंपू से अच्छे से धोकर साफ कर लें।
  • अगर आप चाहती हैं कि जुएं जल्दी हट जाए तो हर 3-4 दिन में इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:बरसात के मौसम में बालों में जुएं की समस्‍या दूर करने के उपाय

क्या न करें?

how to prevent lice from hair

  • अगर घर में किसी एक के सिर में जूं हो जाती है तो यह किसी अन्य सदस्यों के सिर में भी हो सकती है। ऐसा न हो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
  • सिर व्यक्ति के सिर में जूं है, उसकी कंघी, तौलिया, तकिया और एक-साथ सोने से बचें।
  • अपने बालों को लंबे समय तक गीला करके न रखें। इससे जूं होने की संभावना बनी रहती है।
  • स्कार्फ और हेयरबैंड जैसी चीजों को शेयर न करें।
  • बालों को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर धोएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP