बरसात का मौसम वैसे तो बहुत सुहावना होता है, मगर इस मौसम में त्वचा और बाल सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। इस सीजन में तरह-तरह के इंफेक्शन और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। खासतौर पर यह मौसम बालों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाता है। इस मौसम में अक्सर बालों में जुएं पड़ जाने की समस्या हो जाती है।
आपको बता दें कि जुएं एक प्रकार के परजीवी होते हैं और यह मनुष्य के बालों को अपना घर बना लेते हैं। इनका काम बालों की जड़ों और स्कैल्प से चिपक कर खून चूसना और इंफेक्शन फैलाना होता है। यदि जुओं की रोकथाम न की जाए, तो यह तेजी से फैलने लगते हैं और बालों में इनकी उपस्थिति के कारण खुजली, जलन और सिर दर्द जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
बाजार में आपको बालों से जुएं निकालने के लिए बहुत सारी दवाएं, शैम्पू और अन्य प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। इनमें से कुछ बहुत प्रभावशाली होते हैं, तो कुछ का प्रभाव बहुत ही कम समय के लिए होता है। ऐसे में यदि आप कोई आसान घरेलू उपाय तलाश रही हैं तो एक बार यह आर्टिकल पढ़ें। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे नैचुरली बालों से जुएं निकाले जा सकते हैं।
1. टी-ट्री ऑयल
सामग्री
- 5 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
विधि
- एक बाउल लें और उसमें नारियल का तेल और टी-ट्री ऑयल मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को स्कैल्प की मसाज करते हुए बालों में लगाएं।
- अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप नारियल के तेल की मात्रा को बढ़ा सकती हैं। मगर टी-ट्री ऑयल की मात्रा न बढ़ाएं।
- अब आप सोने से पहले अपनी तकिया पर एक सफेद टॉवल बिछाएं। सुबह उठने पर आपको टॉवल पर मरे हुए जुएं नजर आएंगे।
- इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में 2-3 बार जरूर अपनाएं।
2. नमक और सिरका
सामग्री
- 1 कप पानी
- 1 बड़ा चम्मच सिरका
- 1 बड़ा चम्मच नमक
विधि
- सबसे पहले एक 1 कप पानी लें और उसमें सिरका और नमक डालें।
- इस घोल को बालों में अच्छी तरह से लगाएं। आपको इस मिश्रण को स्कैल्प पर भी लगाना है और बालों की लेंथ में भी।
- इसके बाद 30 मिनट के लिए बालों में टॉवल बांध कर रखें।
- अब आप जब टॉवल को खोलेंगी और उनमें कंघी करेंगी तो मरे हुए जुएं और उनके अंडे बाहर निकल आएंगे।
- इस प्रक्रिया को आप नियमित रूप से अपनाएं, जब तक बालों से जुएं पूरी तरह से निकल न जाएं।

3. लहसुन और नींबू
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
विधि
- लहसुन के पेस्ट और नींबू के रस को नारियल के तेल में मिक्स करें।
- इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं।
- 30 मिनट के लिए बालों में टॉवल बांध लें।
- अब आप बालों में कंघी (बालों को इस तरह करें कंघी) करेंगी तो मरे हुए जुएं निकलेंगे।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार जरूर आजमा कर देखें।
4. अल्कोहल
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच बीयर
- शैम्पू जरूरत अनुसार
विधि
- एक मग में बालों की लेंथ के हिसाब से शैंपू लें और उसमें बीयर डालें। इसके साथ ही थोड़ा सा पानी भी मिश्रण में डालें।
- अब इसे अच्छे से मिक्स करें और बालों में लगाएं।
- बालों को साफ पानी से वॉश करें। ऐसा करने पर जुएं की समस्या में जल्द ही राहत मिल जाएगी।

5. बेकिंग सोडा
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
- एक बाउल में बेकिंग सोडा, एलोवेरा जेल और नींबू के रस का मिश्रण तैयार करें।
- इस मिश्रण से स्कैल्प की मसाज करें। बालों की लेंथ में इस मिश्रण को लगाने की जरूरत नहीं है।
- स्कैल्प की 5 मिनट तक मसाज करने के बाद तुरंत ही बालों को वॉश (हेयर वॉश के बाद न करें ये गलतियां) कर लें।
- यदि हफ्ते में एक बार आप इस प्रक्रिया को अपनाती हैं, तो जल्द ही आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों