यूं तो हम सभी अपने डेली रूटीन में कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स का सामना करते हैं। लेकिन जिस समस्या से हमें सबसे अधिक डर लगता है, वह है जुएं। कई बार स्कैल्प में बहुत अधिक खुजली होती है और हम बहुत परेशान होते हैं। ऐसे में जब हम बालों में कंघी करते हैं तो यह पता चलता है कि बालों में जूं हो गई हैं। स्कैल्प में जुंओं की उपस्थिति से ही एक अजीब सी घबराहट होने लगती है।
अमूमन यह समझ में ही नहीं आता है कि इनसे निपटने के लिए क्या किया जाए। ऐसे में हम बाजार की दवाइयों से लेकर घरेलू नुस्खों को आजमाना शुरू कर सकते हैं। साथ ही शुरू हो जाता है लोगों की अपनी तरह-तरह की राय देना। जब हम अलग-अलग लोगों से जुंओं के बारे में सुनते हैं तो उससे जुड़े कई मिथ्स पर भरोसा भी करने लग जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जुंओं से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में आपको बता रहे हैं-
सच्चाई- लंबे समय से लोग यह मानते आए हैं कि अगर सिर में गंदगी होती है तो इससे जुएं होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। हालांकि, यह सच नहीं है। जूं के होने का स्कैल्प की क्लीनिंग या गंदगी से कोई सीधा संबंध नहीं है। आमतौर पर, यह संक्रमित व्यक्ति के साथ सिर से सिर के संपर्क के कारण होती हैं। कुछ स्थितियों में संक्रमित व्यक्ति के कपड़े या सामान को शेयर करने के कारण भी जुंओं की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:हेयर फॉल को दूर करेंगे प्याज से बनें ये तीन होममेड मास्क
सच्चाई- यह भी पूरी तरह से एक मिथ है। कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि अगर उन्हें जुएं हो गई हैं तो ऐसे में वे कई तरह की बीमारियों या वायरस के संपर्क में आ जाएंगे। जबकि यह भी सच नहीं है। सिर की जूं के कारण आपको खुजली हो सकती है, लेकिन वे हानिकारक नहीं हैं। इतना ही नहीं, सिर की जूं के काटने पर अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो सिर पर लाल घाव हो सकते हैं। हालांकि, इलाज के कुछ दिनों बाद वे ठीक हो जाएंगे। लेकिन फिर भी जूं का समय पर इलाज किया जाना चाहिए, क्योंकि वे अधिक अंडे देती हैं, इसलिए आप इनके बहुत अधिक बढ़ने से पहले इनका इलाज कर लें।
सच्चाई- कछ लोग यह मानते हैं कि सिर की जूं कूदकर हर जगह फैल सकती है। जबकि इस बात में भी कोई सच्चाई नहीं है। टिड्डे और झींगुर कूद सकते हैं, लेकिन सिर की जूं नहीं। सिर की जूं वास्तव में छह छोटे पंजे वाले छोटे परजीवी कीड़े होते हैं जो अपने आसपास के एरिया में रेंगते है। वे केवल सिर या सिर के संपर्क या कपड़ों की किसी वस्तु के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से फैल सकते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर की जूं एक व्यक्ति के सिर से कूदकर किसी दूसरे व्यक्ति के सिर पर चली जाएगी। जूं को एक सिर से दूसरे सिर में जाने के लिए आपको सचमुच उस व्यक्ति के सिर के सीधे संपर्क में आना होगा।
इसे भी पढ़ें:डैंड्रफ की समस्या होगी कम,इस्तेमाल करें आंवला हेयर पैक
सच्चाई- कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि सिर की जूं के पीछे की वजह उनके घर में मौजूद पालतू जानवर है। जबकि वास्तव में यह एक मिथ है। पालतू जानवर और मनुष्य पूरी तरह से विभिन्न प्रकार की जूं के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं। जानवरों के फर में रहने वाले जूं की किस्में मनुष्यों पर नहीं रह सकती हैं। इसलिए, अगर आपके बच्चे को सिर में खुजली या जूं होने के लिए आप अपने पालतू जानवर को जिम्मेदार ठहरा रही हैं तो अब ऐसा करना बंद कीजिए और उन्हें अपने प्यारे से पालतू को गले लगाने दीजिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।