स्कैल्प स्क्रब के इस्तेमाल से मिलते हैं ये 5 फायदे

अगर आप स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको कई बेमिसाल लाभ मिल सकते हैं।

benefits of scalp scrub in hindi

बालों की केयर करने के हम शैम्पू से लेकर कंडीशनर, ऑयलिंग से लेकर हेयर मास्क तक कई कदम उठाते हैं। लेकिन स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल करना भी उतना ही आवश्यक माना जाता है। जब आप स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्कैल्प की सतह पर जमा गंदगी को गहराई से साफ करने में मदद मिलती है। जिससे बालों पर कई पॉजिटिव असर नजर आते हैं।

हो सकता है कि आप अपनी स्किन को तो एक्सफोलिएट करती हों, लेकिन आपको स्कैल्प स्क्रब की जानकारी ही ना हो। स्कैल्प एक्सफोलिएशन हेयर फॉलिकल्स में सर्कुलेशन को बढ़ाकर उन्हें मजबूत बनाता है। इतना ही नहीं, इससे बालों को अन्य भी कई लाभ मिलते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको स्कैल्प स्क्रब से होने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

शैम्पू से बेहतर तरीके से करता है सफाई

hair care tips

आमतौर पर हम अपने बालों को साफ करने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप अपनी स्कैल्प को डीप क्लीन करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको स्कैल्प स्क्रब को अपने हेयर केयर रूटीन में अवश्य शामिल करना चाहिए। स्कैल्प स्क्रब उन चीजों को हटाने में मदद कर सकता है जिसे शैम्पू क्लीन नहीं कर पाता है। यह आपकी स्कैल्प पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल और बिल्डअप को क्लीन कर सकता है।

हेयर ग्रोथ में मिलती है मदद

scalp scrub for hair growth

स्कैल्प स्क्रब के कारण जब स्कैल्प से बिल्ड-अप को हटा दिया जाता है, तो यह फॉलिकल्स को हेयर ग्रोथ में मदद करता है। इतना ही नहीं, स्क्रबिंग के दौरान बालों की हल्की मसाज की जाती है, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और फिर इसके कारण भी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें-बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए ट्राई करें ये होममेड स्कैल्प स्क्रब

बाल होते हैं अधिक शाइनी

scalp scrub for shine hair

गंदी स्कैल्प के कारण आपकी हेयर हेल्थ व हेयर क्वालिटी पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। लेकिन जब आप स्कैल्प स्क्रब के जरिए अपनी स्कैल्प को एक्सफोलिएट करते हैं तो इससे हेयर की क्वालिटी में सुधार होता है। जिससे आपके बालों में एक चमक आती है। साथ ही साथ, इससे स्कैल्प पर हार्ड वाटर बिल्ड-अप को हटाने में मदद मिलती है। जिसके कारण भी बालों में एक चमक आती है।(बालों की देखभाल कैसे करें)

डैंड्रफ की समस्या को करे मैनेज

manage dandruff problem

अगर आप अपने बालों में रूसी के कारण अक्सर परेशान रहती हैं तो ऐसे में स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद लाभदायी साबित हो सकता है। एक्सफोलिएशन के कारण स्कैल्प पर डैंड्रफ या फ्लेकी स्किन की समस्यादूर होती है। इससे आपकी स्कैल्प व हेयर हेल्थ में सुधार होता है और डैंड्रफ की समस्या काफी हद तक दूर होती है।

इसे भी पढ़ें-स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले जान लें यह जरूरी बातें

benefits of scalp scrub by beauty expert

तनाव से मिलता है आराम

स्कैल्प स्क्रब के दौरान स्कैल्प की धीरे-धीरे मालिश करने में मदद करता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। जब आप हल्के हाथों से अपने सिर की मसाजकरती हैं तो इससे आपको काफी रिलैक्सिंग फील होता है। यह तनाव को दूर करने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आप सप्ताह में केवल एक बार ही उसे एक्सफोलिएट करें। ओवर एक्सफोलिएशन से आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंच सकता है।

तो अब आप भी स्कैल्प स्क्रब को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और स्कैल्प स्क्रब से मिलने वाले सभी फायदों को उठाकर अपने बालों को मजबूत व हेल्दी बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP