घने और लंबे बालों के लिए अपनाएं प्राचीन हेयर ऑयल मसाज, जानें सही तरीका

भारतीय महिलाएं प्राचीन समय में बालों की देखभाल के लिए इन टिप्स का प्रयोग करती थीं। 

  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-15, 16:06 IST
indian hair oil massage m

प्राचीन समय में भारतीय महिलाओं के बाल बहुत लंबे और मोटे होते थे। वहीं आज के समय में लंबे और घने बाल होना किसी सपने से कम नहीं है। आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर प्राचीन समय में महिलाओं के बाल मोटे और घने क्यों होते थे? अगर आपके जेहन में भी यही सवाल है तो हम इस लेख के माध्यम से आपके सभी सवालों के जवाब देंगे। दरअसल प्राचीन समय में महिलाएं बालों की देखभाल के नेचुरल चीजों का प्रयोग करती हैं।

घने और लंबे बालों को लिए वह ऑयल मसाज का उपयोग करती थी। नेचुरल ऑयल से बालों की मसाज करने से स्कैल्प को पोषण मिलता है जिससे जड़े मजबूत होती है। वहीं मॉडर्न समय में महिलाएं बालों की देखभाल के लिए केमिकल ट्रीटमेंट का सहारा लें रही हैं। जिसकी वजह से बाल हल्के और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आप भी सिल्की बालों के लिए प्राचीन हेयर ऑयल मसाज को अपना सकती हैं।

हेयर मसाज क्यों किया जाता है?

homemade hair oil massage for bouncy hair ()

5000 वर्षों से बालों की देखभाल के लिए हेयर मसाज किया जाता है। आयुर्वेद में सिर की मालिश करना एक तरह का उपचार भी है। मालिश करने से सिर दर्द, कंधों और गर्दन के दर्द से राहत मिलती है। मालिश करने के लिए हर्बल ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है।

मालिश करने का सही तरीका

बालों की देखभाल के लिए तेल लगाने के अलावा मालिश का सही तरीका भी पता होना बहुत जरूरी होता है। बहुत ही महिलाएं गलत तरीके से बालों में तेल लगाती है जिसकी वजह से उन्हें नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं बालों में तेल लगाने के सही तरीका।

  • आप कोई भी नेचुरल ऑयल लें। जैसे बादाम या फिर नारियल का तेल
  • अब तेल को सबसे पहले अपने सर के बीच में लगाएं।
  • इसके बाद अपनी उंगलियों की मदद से तेल को पूरे स्कैल्प में लगाएं।
  • फिर अब अपनी उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में स्कैल्प की मसाज करें।
  • मसाज करते समय ज्यादा प्रेशर न डालें। केवल हल्के हाथों से करें।
  • अब अपने बालों के थोड़े-थोड़े हिस्स लें और इसे आराम से खींच कर बालों की मसाज करें।

हेयर मसाज के फायदे

homemade hair oil massage for bouncy hair

  • हेयर मसाज करने से बालों की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। इसलिए रात को सोने से पहले बालों में तेल लगाना चाहिए।
  • रात को सोने से पहले बालों की मसाज करने से रात को अच्छी नींद आती है।
  • आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में अक्सर लोग सिरदर्द से परेशान रहते हैं। रात को बालों की मसाज करने से सिर दर्द भी कम होता है।
  • हफ्ते में दो बार हेयर मसाज करने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। (बालों की देखभाल कैसे करें)
  • बालों में तेल लगाने से स्कैल्प की ड्राईनेस कम हो जाती है जिससे खुजली जैसी समस्या नहीं होती है।
  • तेल की मालिश करने से बालों की जड़े मजबूत होती है।

मालिश के लिए बेस्ट ऑयल

बालों की मालिश के लिए आप नेचुरल ऑयल का ही इस्तेमाल करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP