सर्दियों में होंठ हो रहे हैं काले तो अपनाएं ये टिप्स

अगर आपके होंठों में कालापन ज्यादा हो रहा है तो उसे ठीक करने के लिए आप ये टिप्स जरूर अपना सकती हैं। 

Dark and dull lips in winter

सर्दियां आने लगी हैं और इस मौसम में स्किन से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना हमें करना पड़ता है। स्किन केयर, हेयर केयर, लिप केयर आदि बहुत कुछ है जो सही नहीं होता। सर्दियों की कई समस्याओं में से एक है डार्क लिप्स की समस्या। वैसे तो कई लोगों के होंठ परमानेंटली काले होने लगते हैं, लेकिन सर्दियों के मौसम में इस तरह की समस्या का बढ़ना वाजिब हो सकता है।

एस्थेटिक फिजिशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सरू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डार्क लिप्स से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में बताया है। ये हैक्स काफी आसान हैं और यहां आपको ये भी बताया जा रहा है कि आखिर किन कारणों से डार्क लिप्स की समस्या होती है।

डॉक्टर सरू सिंह बताती हैं कि होंठों से जुड़ा पिगमेंटेशन आसानी से ठीक किया जा सकता है और इसके लिए होंठों को हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है, लेकिन यहां इस बात को समझने की जरूरत भी है कि आपकी स्किन का नेचुरल कलर वैसा हो सकता है। ये जरूरी नहीं कि हर चीज़ का इलाज ही किया जाए।

dark lips in winter

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में इस तरह करें अपने होंठों की देखभाल

आखिर क्यों होते हैं डार्क लिप्स?

जैसा कि हमने बताया ये मौसम के कारण हो सकते हैं। इसके अलावा, कुछ जेनेटिक होते हैं, कुछ सूरज की धूप के कारण होते हैं, कुछ एलर्जिक रिएक्शन के कारण होते हैं, कुछ के डार्क लिप्स स्मोकिंग की वजह से होते हैं और कुछ डिहाइड्रेशन के कारण हो सकते हैं। आपके डार्क लिप्स किसी भी कारण हों, लेकिन कुछ बेसिक टिप्स से परेशानी का समाधान हो सकता है।

1. एक्सफोलिएट

आप इसके लिए नेचुरल एक्सफोलिएशन या केमिकल एक्सफोलिएशन कुछ भी ट्राई कर सकती हैं। अगर आप केमिकल एक्सफोलिएशन की तरफ जाती हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। कई बार हम होंठों को ओवर एक्सफोलिएट कर देते हैं जिससे समस्या बढ़ जाती है और लिप्स डैमेज हो जाते हैं। इसलिए केमिकल एक्सफोलिएशन के बारे में पहले सलाह जरूर ले लें।

2. SPF वाला लिप बाम लगाएं

जिस तरह गालों को और बाकी शरीर को धूप से बचाने की जरूरत होती है उसी तरह होंठों को बचाने के लिए भी जरूरत होती है। आपको लिप बाम भी इस तरह का चुनना चाहिए जिसमें SPF भरपूर मात्रा में हो। कई कंपनियां नेचुरल लिप बाम भी लॉन्च कर चुकी हैं जिसमें SPF होता है।

dark lips issues and its problems

3. हर रात लगाएं हाईड्रेटिंग लिप मास्क

फेस पैक लगाते समय आप अपने होंठों को छोड़ देती होंगी, पर ये तरीका सही नहीं है। वैसे तो फेस मास्क को लिप मास्क की तरह नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अलग से लिप मास्क जरूर आते हैं जिनका इस्तेमा रोज़ाना रात को किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- फटते हैं आपके होंठ तो ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

4. कॉस्मेटिक की क्वालिटी

अगर आप कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करती हैं तो ध्यान रखें कि इनकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। आप किसी भी तरह के कॉस्मेटिक इस्तेमाल कर रही हों आपको उनकी क्वालिटी का ध्यान रखना चाहिए।

लिपस्टिक और लिप बाम आदि बहुत ध्यान से इस्तेमाल करने चाहिए और ऐसे इंग्रीडिएंट्स को अवॉइड करना चाहिए जिनसे एलर्जी हो सके। अगर आपके होंठों में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप डॉक्टर को जरूर बताएं। आपको होंठों से जुड़ी कौन सी समस्या हो रही है इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP