हर महिला की ख्वाहिश होती है कि किसी खास फंक्शन में जाए तो हर तरफ उसके लुक की वाहवाही हो। किसी पार्टी या खास मौके पर मेकअप को लेकर महिलाएं काफी सजग रहती हैं। इसके लिए वे विशेष रूप से तैयार होती हैं। लेकिन मेकअप से जुड़े ऐसे कई मिथ हैं, जिन्हें महिलाएं सच समझकर फॉलो करती हैं। वास्तविकता नहीं जानने की वजह से इस स्थिति में महिलाओं की स्किन को कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से नुकसान पहुंच सकता है। इससे बचाव के लिएमैटलुक कॉस्मेटिक्स के एमडीयशु जैन से आइए जानते हैं मेकअप से जुड़े मिथ और फैक्ट्स के बारे में-
मिथ नंबर 1: मेकअप प्रोडक्ट्स की नहीं होती एक्सपायरी डेट
फैक्ट: क्या आप कॉस्मेटिक्स खरीदने के लिए एक्सपायरी डेट चेक करती हैं? अधिकांश महिलाएं इसकी जांच नहीं करती हैं, क्योंकि उन्हें लगता हैं कि मेकअप उत्पादों के उपयोग की कोई समय सीमा नहीं होती है। लेकिन सच्चाई यह है कि सभी कॉस्मेटिक उत्पादों की एक एक्सपायरी डेट होती है और सभी कॉस्मेटिक उत्पादों पर इसका उल्लेख होता है। इसीलिए कॉस्मेटिक उत्पादों का इस्तेमाल करने से पहले उनकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें।
इसे जरूर पढ़ें:आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी, एक बार नींबू आजमाकर तो देखिए
मिथ नंबर 2: महंगे उत्पाद बेहतर हैं
फैक्ट:सभी ब्रांडों में अच्छे और बुरे उत्पाद हो सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि महंगे उत्पाद अच्छी गुणवत्ता मानकों वाले होंगे। आपको काॅस्मेटिक्स चुनते समय उनकी निर्माण सामग्री के बारे में भी जानने की जरूरत है। इससे आप अंदाजा लगा सकती हैं कि वे आपकी स्किन के लिए अच्छे होंगे या नहीं।
मिथ नंबर 3: अपने माथे और गाल के साथ मेल करके अपनी फाउंडेशन चुनें
फैक्ट:परफेक्ट फाउंडेशन ढूंढना मेकअप के लिए सबसे मुश्किल हिस्सा है। एक तरफ पूरी तरह से मैचिंग फाउंडेशन आपके लुक को निखार सकता है, जबकि दूसरी तरफ फाउंडेशन का बुरा विकल्प आपके लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि ऐसा फाउंडेशन चुनें, जो आपकी गर्दन और चेहरे की रंगत से मेल खाता हो। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि आर्टीफिशियल लाइट की तुलना में कुदरती रोशनी में फाउंडेशन का चयन करना काफी बेहतर रहता है।अगर आप घर बैठे सस्ते दाम में अच्छी क्वालिटी का फाउंडेशन खरीदना चाहती हैं तो यहां से खरीद सकती हैं। ब्रांडेड फाउंडेशन, जिसकी एमआरपी 165 रुपये है, वह आपको यहां सिर्फ 120 रुपये में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:Smokey eyes से लेकर winged eyeliners तक ये हैं bollywood के hottest eye make-up trends
मिथ नंबर 4: फाउंडेशन की ब्लेंडिंग के लिए अंगुलियां सबसे बेहतर टूल हैं
फैक्ट:फाउंडेशन की ब्लेंडिंग के लिए उंगुलियों का उपयोग करने से फाउंडेशन की कवरेज अनियमित होती है। इसके अलावा, जब आप इसे उंगुलियों से मिलाते हैं तो यह लंबे समय तक नहीं रहती है। उंगुलियों का उपयोग करने से आप जरूरत से तीन गुणा अधिक फाउंडेशन यूज करती हैं। न्यूनतम मात्रा में बेहतर कवरेज प्रदान करने वाली ब्लेंडिंग के लिए ब्रश और स्पंज बेस्ट हैं।
मिथ नंबर 5: पाउडर ऑयली स्किन के लिए अच्छा है
फैक्ट:लंबे समय तक पाउडर का उपयोग करने से त्वचा की सतह डीहाइड्रेट होने लगती है। इसके अलावा पाउडर का उपयोग करने के बाद चेहरे को गहराई से साफ करना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह छिद्रों में विस्तार कर सकता है। शाइन को मैटीफाइ करने के लिए पाउडर के बजाए मॉडर्न प्राइमरों का यूज किया जा सकता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों