ग्लोइंग और दाग-धब्बों से मुक्त त्वचा पाना हर लड़की का सपना होता है। लेकिन हर किसी का सपना पूरा नहीं होता है, यानि हर लड़की की स्किन अच्छी नहीं होती है। लेकिन परेशान होने की बात नहीं है क्योंकि ऐसी लड़कियां मेकअप से अपने सपने को पूरा कर सकती है। हम आपको बहुत ज्यादा मेकअप करने के लिए नहीं कह रहे हैं बल्कि नो मेकअप लुक की बात कर रहे हैं। जी हां अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह के दाग हैं तो चेहरे पर आपको एक अच्छा मेकअप बेस को अपनाना चाहिए। कंसीलर और फाउंडेशन लगाने का सही तरीका अपनाकर आप सुंदर दिख सकती हैं। जी हां अगर आपको मेकअप करना पसंद है लेकिन आप नेचुरल लुक चाहती हैं तो आपको No Makeup Look जरुर पसंद आएगा।
अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह अपने मेकअप को हल्का और नेचुरल रखना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जी हां आज हम आपको नेचुरल और दाग रहित त्वचा पाने का मेकअप स्टेप-बाई-स्टेप टिप्स बता रहे हैं। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ आप भी इसे जानें।
इसे जरूर पढ़ें: न्यूड लुक पाने के लिए बेसिक चीजों का ध्यान रखें
अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो आपको मॉइश्चराइज करने की जरूरत है। क्रीम को स्किप करने से आपका चेहरा ड्राई दिख सकता है, जिससे मेकअप ड्राई हो जाएगा। अगर आपके स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो एक हैवी मॉइश्चराइजर का उपयोग करें और नाक और गाल जैसे ड्राई हिस्सों पर अच्छी तरह से टैप करें। लेकिन जिन महिलाओं की स्किन ऑयली है उन्हें जैल-आधारित क्रीम का उपयोग करना चाहिए जो आपको हाइड्रेटेड रखेगा। सुनिश्चित करें कि आप अपने मॉइश्चराइजर को कुछ समय के लिए व्यवस्थित होने दें, ताकि आपकी त्वचा ड्राई हो।
अब जब आपने मॉइश्चराइजर लगा लिया है, तो अपने मेकअप को सेट करने के लिए एक अच्छे प्राइमर का इस्तेमाल करें। एक प्राइमर लंबे समय तक मेकअप पर पकड़ बनाने में हेल्प करता है और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड भी करता है।
जो महिलाएं नेचुरल दिखना चाहती हैं, उन्हें पहले कंसीलर लगाना चाहिए। अगर त्वचा टोन एक जैसा नहीं है तो पीले-टोंड कंसीलर को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे एक उल्टे ट्राइंगल शेप में अपनी आंखों के नीचे लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें। यह हिस्सा को उठाने और आपकी त्वचा को अधिक जीवंत बनाने में हेल्प करेगा। इसके अलावा, अपने होठों, नाक के आसपास और जहां भी आपको जरूरत महसूस हो, कंसीलर लगाएं। डार्क स्पॉट और झाइयों के लिए, आप कंसीलर से पहले कलर-करेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
जब आपने कंसीलर लगा लिया है। इसके बाद आपको फाउंडेशन की जरूरत होती है। इसके लिए ऐसे कलर का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा से मेल खाता हो। एक ब्रश का उपयोग करें और अपने चेहरे और गर्दन पर फाउंडेशन को डॉट्स की तरह लगाएं। अब अच्छी तरह ब्लेंड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। आपके चेहरे के कलर को नेचुरल दिखाने के लिए आपकी गर्दन के साथ मेल होना चाहिए।
क्या आप जानती हैं कि सिर्फ फाउंडेशन और कंसीलर आप त्वचा पीली दिख सकती हैं? अपनी त्वचा को हेल्दी दिखाने के लिए, अपने गालों पर ब्लश का इस्तेमाल करें। इसके लिए ऐसा शेड चुनें जो आपकी त्वचा की टोन के अनुकूल हो और आपके गालों पर हल्का लगा लें। विशेषज्ञों के अनुसार, नाक, ठोड़ी और माथे पर थोड़ा सा ब्लश लगाने से गाल उभरे हुए लगते हैं।
होठों का कलर अगर हल्का पिंक होता है तो चेहरे बहुत सुंदर दिखाई देता है। इसलिए अपने होठों को हल्का कलर करने के लिए, नेचुरल कलर के लिप बाम का उपयोग करें। इससे आपका चेहरा जीवंत और फ्रेश दिखेगा!
इसे जरूर पढ़ें: बीमारी की वजह से चेहरे की रंगत उड़ गई है तो अपनाएं ये 5 टिप्स और दिखे खूबसूरत
अपनी आंखों बड़ा और सुंदर दिखाने के लिए, आंतरिक रिम पर न्यूड आईलाइनर का इस्तेमाल करें। और, अपनी लैशेज के लिए, बस एक वॉल्यूमाइज़िंग लैश का इस्तेमाल करें, ताकि आंखें मुरझाई हुई न दिखें।
इन टिप्स को अपनाकर आप भी चेहरे पर न्यूड मेकअप को करके नेचुरली खूबसूरती दिख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।