herzindagi
how can you look beautiful after illness main

बीमारी की वजह से चेहरे की रंगत उड़ गई है तो अपनाएं ये 5 टिप्‍स और दिखे खूबसूरत

बीमारी के दौरान और उसके बाद आप खुद को अच्‍छा कैसे फील करवाएंगे और सुंदर दिखेंगी इसके लिए हम आपको कुछ टिप्‍स बता रहे है। 
Editorial
Updated:- 2019-08-02, 18:57 IST

जब हम बीमार पड़ते है तो हमारा पूरा शरीर बेजान सा लगने लगता है। किसी भी काम में मन लगता ऐसे में हमारी थकान और कमजारी हमारे चेहरे पर दिखने लगती है और चेहरे की सारी रंगत और सुंदरता कही खो जाती है। हमारा चेहरा मुरझाया और बेजान सा नजर आता है। परेशानी तब ज्‍यादा बढ़ जाती है जब हमें सर्दी-जुकाम होता है, ऐसी हालत में लगातार नाक का बहना, आंखों का लाल हो जाना जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। जिसके चलते चेहरे की सारी रौनक ही चली जाती है। तो ऐसी शारीरिक परेशानी के दौरान आप खुद को अच्‍छा कैसे फील करवाएंगे और सुंदर दिखेंगी इसके लिए हम आपको कुछ टिप्‍स बता रहे है।

after illness know some beauty tips inside

इसे जरूर पढ़ें: उम्र हो गई है 30 के पार तो ये 10 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स जरूर रखें अपने पास

मॉइश्चराईज का इस्‍तेमाल

बीमारी के दिनों में हमारा चेहरा बेजान और मुरझाया हुआ नजर आता है। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने चेहरे में किसी अच्छे मॉइश्चराइज का इस्तेमाल करें और उससे पूरे चेहरे पर मसाज करें। जिससे चेहरे में नमी बनी रहेगी और बेजान पड़ी स्‍कीन में चमक आएंगी। इस 10 रुपये की चीज से फेशियल जैसा निखार पाएं। अगर आप घर बैठै ऑनलाइन मॉइस्चराइज़र क्रीम खरीदना चाहती हैं तो इसके 50 ग्राम का मार्केट प्राइस 999 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 889 रुपये में खरीद सकती हैं

 

ज्‍यादा पानी पीएं

हमें अपनी स्‍कीन को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए, क्योंकि शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा होने से स्‍कीन में नमी और लचीलेपन बना रहता है। साथ ही साथ ये हमारे शरीर के हर अंग पर प्रभाव डालता है। यह हमारे शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने के साथ कोशिकाओं को पोषक तत्व और ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है।

how can you look beautiful after illness know beauty tips inside

फेस पैक का करें इस्‍तेमाल

बीमारी के समय हमारी स्‍कीन का कलर काला पड़ जाता है। जिससे हमें बाहर निकलने में हिचकिचाहट होती है। इससे बचने के लिए हमें घर पर बने फेस पैक का इस्‍तेमाल करना चाहिए। ये फेस पैक हमारे चेहरे को एक नई उर्जा प्रदान करती है और चमक देती है। दिनभर ताजगी भरा महसूस करने के लिए इन 4 चीजों का करें इस्‍तेमाल। अगर आप घर बैठै ऑनलाइन फेस पैक खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 499 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 239 रुपये में खरीद सकती हैं

look beautiful after illness know some beauty tips inside

आई ड्राप का इस्‍तेमाल करें

बीमारी के समय दवाईयों देने के कारण हमारी आखें सूखी, लाल और बेजान नजर आती है। जिससे हमारे चेहरा ज्‍यादा मुरझाया हुआ लगता है। इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी आखों को बार-बार साफ करें और कोई अच्छा सा आई ड्राप इस्‍तेमाल करें।

know some beauty tips for illness inside

 

इसे जरूर पढ़ें: Expert Anti Ageing Tip: उम्र है 35+ तो ये जादुई होममेड सीरम इस्‍तेमाल करें, आपके चेहरे पर आएगा 25 वाला ग्‍लो

डार्क सर्कल का हटाने के लिए

बीमारी के दौरान हमारे शरीर में कमजोरी, थकान, नींद का पूरा न होना और शरीर में विटामिन की कमी जैसा कई समस्याओं के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल पड़ जाते है। इससे समस्यां को दूर करने के लिए सबसे पहले हमें अपने पौष्टिक आहार लेना होगा। इसके अलावा नींद पूरी लेनी होगी। जिससे हम डार्क सर्कल जैसी समस्याओं से झुटकारा पा सकते है। एक्सपायरी मेकअप से हो जाएगा चेहरा खराब, ऐसे करें पहचान

Photo courtesy- (Medical News Today, Netmeds.com, DOGO News, GoodFreePhotos, hdqwalls.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।