फॉर्मल मीटिंग के लिए ट्राई करें लाइट मेकअप, जानिए इसे करने का सही तरीका

आप लाइट मेकअप लुक फॉर्मल मीटिंग के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसे अप्लाई करने के बाद आप क्लासी भी लगेंगी। साथ ही कॉन्फिडेंस फील भी करेंगी।

Office meeting look tips

ऑफिस में हर महिला अपने हिसाब से तैयार होकर आती है। लेकिन जब मीटिंग होती है तो यह सोचा जाता कि ऐसा क्या पहनें और मेकअप अप्लाई करें, ताकि पूरा लुक फॉर्मल लगे। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रही हैं तो यहां हम आपको बताएंगे ऐसे मेकअप टिप्स जिसको ट्राई करके आप लाइट मेकअप कर पाएंगी, जो मीटिंग के लिए बेस्ट होता है।

मेकअप बेस को रखें लाइट

Makeup tips

आपको फॉर्मल मेकअप लुक के लिए अपने फेस पर सीरम लगाना है। इसके बाद हल्के फाउंडेशन या टिंटेड मॉइस्चराइजर को चेहरे पर स्पंज की मदद से स्किन पर अप्लाई करना है। अब जो भी स्पॉट चेहरे पर रह गए हैं उसे कंसीलर की मदद से छुपा लें। आखिर में कॉम्पैक्ट की मदद से मेकअप बेस को सेट कर लें।

टिप्स: जब भी फाउंडेशन खरीदें, तो इस बात का ध्यान रखें कि वह आपकी स्किन टोन से मैच करे।

गालों पर लगाएं मेकअप

makeup look for office

आप ऑफिस मीटिंग के लिए पीच या हल्के गुलाबी रंग के ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। सनकिस्ट लुक के लिए आप चाहें तो ब्रॉन्जर भी अपने गालों पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके बाद चेहरे पर ग्लो लाने के लिए सिल्वर या गोल्ड शेड में क्रीमी पाउडर हाइलाइटर की मदद से चीकबोन्स को हाइलाइट करें।

टिप्स: आप चाहें तो इस लुक में हाइलाइटर को स्किप कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ये सिंपल मेकअप टिप्‍स बचाएंगे पार्लर में खर्च होने वाले आपके पैसे

आंखों को इस तरह करें हाइलाइट

Eye makeup look

सबसे पहले अपनी आंखों पर प्राइमर लगाएं और इसे पफ की मदद से सेट करें लें। इसके बाद अपनी पलकों पर आईशैडो को ट्राई करें। आईशैडो पैलेट से आप न्यूड कलर पिक करें यह आंखों को डीप और बड़ा दिखाएगा। अब अपनी आंखों पर लाइनर अप्लाई करें। इसे आप अपनी आंखों के हिसाब से मोटा और पतला लगा सकती हैं। आखिर में अपनी आईब्रो को घना दिखाने के लिए एंगल्ड ब्रश से इसे गहरे रंग से फील कर लें।

टिप्स: आईलाइनर लगाने के लिए आप पेंसिल लाइन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह भी लंबा चलता है।

लिपस्टिक कलर को होठों पर अप्लाई

अगर आप डार्क शेड का फॉर्मल आउटफिट पहन रही हैं तो ऐसे में आप अपने लिप्स पर ब्राइट रेड या ब्राउन कलर लगा सकती हैं। वहीं, लाइट आउटफिट के साथ न्यूड कलर अप्लाई कर सकती हैं।

सेटिंग स्प्रे से मेकअप करें सेट

जब आप पूरा मेकअप अपने चेहरे पर अप्लाई कर लें तो इसे सेटिंग स्प्रे से सेट करें। इससे मेकअप काफी लंबे समय तक चलता है साथ ही गर्मी में मेल्ट भी नहीं होता।

टिप्स: सेटिंग स्प्रे आप अपनी स्किन के हिसाब से भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Eye Makeup Tips : ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें


फॉर्मल मीटिंग लुक के लिए इन टिप्स को एक बार जरूर ट्राई करें, ताकि आप हमेशा खूबसूरत लगें।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP