आईशैडो खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल

आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से प्रोडक्ट्स का चुनाव करना होगा।

tips to buy eyeshadow in hindi

मेकअप करना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के प्रोडक्ट्स भी खरीदते रहते हैं। आजकल एक से बढ़कर एक लुक आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं, जिसे आप और हम सभी पसंद कर रहे हैं। आई मेकअप करने के लिए हमें आईशैडो पैलेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन वहीं आज भी कई बार हम और आप अपने लिए सही आईशैडो खरीदने में नाकाम रहते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि हम केवल आईशैडो दिखती है, ये देखकर उसे खरीद लेते हैं जबकि हमें खरीदने से पहले कई चीजों का ख्याल रखना चाहिए। अगर आप भी आईशैडो खरीदते समय वे बातें जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आईशैडो खरीदने से पहले आपको किन बातों का रखना है ख्याल ताकि आप अपने पैसे गलत प्रोडक्ट पर इन्वेस्ट करने से बचा सकें।

स्किन टोन का रखें ख्याल

skin tone for eyeshadow

बता दें कि अगर आप आईशैडो खरीद रही हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही कलर्स को चुनें ताकि आप सही कलर का चुनाव आसानी से कर सकें। इसके लिए आप किसी मेकअप एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं। (बेस मेकअप को ऐसे बनाए स्मूथ)

इसे भी पढ़ें :आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

टेक्सचर को समझना है जरूरी

variety of eyeshadow

आईशैडो पैलेट खरीदने से पहले आप यह तय करें कि आपको किस टेक्सचर की पैलेट चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको आईशैडो में क्रीम, फॉयल, लिक्विड, पाउडर, शिमर और भी किया तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। (ड्राई स्किन के लिए ऐसे चुनें फाउंडेशन)

क्वालिटी को पहले जानें

quality of eyeshadow

आईशैडो खरीदते समय केवल उसके दाम ही देखना जरूरी नहीं होता है बल्कि उस आईशैडो की क्वालिटी कैसी है? ब्लेंड किस तरह से होती है और किन चीजों का इस्तेमाल करके उसे तैयार किया जा रहा है, ये सभी बातें जानना भी जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें :ये सिंपल मेकअप टिप्‍स बचाएंगे पार्लर में खर्च होने वाले आपके पैसे

इस तरह की पैलेट में करें इन्वेस्ट

colors of eyeshadow

बता दें कि आप उस तरह की आईशैडो पैलेट खरीदें जिसमें कलर्स के ज्यादा ऑप्शन हो, जिससे आप आसानी से एक ही पैलेट का इस्तेमाल करके कई तरह के मेकअप लुक्स आसानी से क्रिएट कर सकें। साथ ही इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांड को ही चुनें ताकि आपको सही दाम में अच्छी वैरायटी आसानी से मिल जाए।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये आई मेकअप करने के लिए आईशैडो पैलेट खरीदने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए।

ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP