ये सिंपल मेकअप टिप्‍स बचाएंगे पार्लर में खर्च होने वाले आपके पैसे

मेकअप करने के लिए केवल आपको सही प्रोडक्ट्स का चुनाव और तकनीक का मालूम होना जरूरी होता है।

simple wedding guest makeup in hindi

तैयार होना तो हम सभी पसंद करते हैं। वहीं आजकल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हम अपना बेस्ट दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम न जाने कितने ही पार्लर के चक्कर भी लगाते हैं और बेहिसाब पैसे खर्च कर देते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ सिंपल लुक्स, जिन्हें आप किसी भी शादी या फंक्शन के लिए आसानी से खुद ही कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

कोहल आई मेकअप

kohl eye makeup look

वैसे तो कई तरह के आई मेकअप आपने इंटरनेट पर देखे होंगे, लेकिन इस तरह का कोहल आई मेकअप काफी क्लासिक नजर आता है। ऐसे मेकअप को करने के लिए आपको सबसे पहले ब्राउन आईशैडो को लिड एरिया में अच्छी तरह से लगा कर ब्लेंड करना होगा। इसके बाद आपको ब्लैक कलर की काजल पेंसिल से आपको वाटर लाइन और आईलाइनर की जगह इसका इस्तेमाल करना होगा और इसे स्मज करने के लिए पतले क्रीज ब्रश का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही लिप्स के लिए आप न्यूड कलर का चुनाव करें ताकि आपका आई लुक खिलकर नजर आए। (ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन टिप्स)

ग्लॉसी मेकअप

glossy makeup look

ग्लॉसी मेकअप आपके चेहरे को फ्रेश लुक देने में बेहद मददगार साबित होता है। इसे दिन के फंक्शन के लिए खासकर चुना जाता है। साथ ही फ्लोरल ऑउटफिट के साथ इस तरह का मेकअप परफेक्ट नजर आता है। इसके लिए आपको पीच कलर का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें आई मेकअप और लिप के लिए आपको अपनी स्किन के हिसाब से पीच कलर को चुनना होगा। साथ ही लुक को फ्रेश बनाने के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो लिप्स के अलावा ड्युई बेस मेकअप को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह का मेकअप लाइट कलर की ऑउटफिट के साथ बेस्ट रहता है। (ग्लॉसी मेकअप करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें :आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

सटल मेकअप

subtle makeup look

बता दें कि इस तरह का मेकअप रात और दिन सभी के समय के लिए बेस्ट रहता है। साथ ही ऐसा मेकअप हर तरह की ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ आप ट्राई कर सकती हैं। ऐसा मेकअप करने के लिए सबसे पहले आंखों के लिड एरिया में अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता बैज कलर लगाएं और ब्लेंड करते हुए धीरे-धीरे पिंक कलर की तरफ बढ़ते जाएं। इसके बाद आप शैम्पेन गोल्ड कलर को इनर कार्नर से लेकर हाफ लिड एरिया तक लगाएं और ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें ताकि किसी भी तरह की हार्श लाइन नजर न आने पाए। इसके बाद अपनी स्किन टोन के हिसाब से कोई भी वार्म पिंक कलर को लिप्स के लिए चुनें। बता दें अगर आप डार्क लिप्स रखना पसंद करती हैं तो आप रूबी रेड या वार्म टोन में किसी भी डार्क कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये शादी के फंक्शन के लिए सिंपल वेडिंग गेस्ट मेकअप के लुक्स पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP