फ्लॉलेस लुक पाने के लिए टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस तरह करें इस्तेमाल

हमें अपने चेहरे पर हमेशा मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन में मॉइस्चर बना रहता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-14, 14:21 IST
guide to use tinted moisturizer

ज्यादातर लोग मेकअप में कंसीलर और फाउंडेशन के बारे में जानते हैं। लेकिन क्या आपने कभी टिंटेड मॉइस्चराइजर के बारे में सुना है? शायद नहीं तो आपको बता दें कि अगर आप स्किन ड्राई है तो आपको टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। टिंटेड मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ फेस पर लाइ़ट कवरेज देता है।

टिंटेड मॉइस्चराइजर को आप नॉर्मल मेकअप रूटीन के हिस्से के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके उपयोग से आप पाएंगी कि आपका मेकअप लुक बिल्कुल नेचुरल दिख रहा है। क्या आप जानते हैं कैसे लगाया जाता है टिंटेड मॉइस्चराइजर। तो चलिए जानते हैं टिंटेड मॉइस्चराइजर को लगाने का सही तरीका।

क्या टिंटेड मॉइस्चराइजरहै?

tinted moisturizer uses

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, इसमें थोड़ा सा टिंट होता है। यह फाउंडेशन की तुलना में त्वचा को लाइट पॉलिश्ड लुक देता है। टिंटेड मॉइस्चराइजर मेंhumectants, एंटी-ऑक्सीडेंट, आयरन ऑक्साइड, टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे कुछ पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिन्हें हमारी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।

टिंटेड मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन के बीच अंतर जानें

टिंटेड मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन दोनों एक जैसे दिखते हैं, जिस कारण से अक्सर लोग इन दोनों प्रोडक्ट के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। टिंटेड मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन दोनों हीवाटर बेस्ड होते हैं, जिनमें मॉइस्चराइजिंग एजेंट,ऑयल और पिगमेंट होते हैं। लेकिन टिंटेड मॉइस्चराइजर में फाउंडेशन की तुलना में अधिक मॉइस्चराइजिंग एजेंट होते हैं। टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाने से फेस को लाइट कवरेज मिलती है।

टिंटेड मॉइस्चराइजर कई टाइप में आते हैं। इसलिए आपको बहुत सोच समझकर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको ऑयल-फ्री टिंटेड मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अगर आप सन एक्सपोजर से परेशान हैं तो एसपीएफ फॉर्मूला वाला टिंटेड मॉइस्चराइजर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

क्या आप टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं?

tinted moisturizer use

अगर आप मीडियम और फुल कवरेज के बजाय लाइट और नेचुरल लुक चाहती हैं, तो आपको टिंटेड मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही आप इसे अपने रेगुलर मॉइस्चराइजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। टिंटेड मॉइस्चराइजर में मौजूद humectants और emollients आपकी त्वचा में मॉइस्चर ऐड करते हैं और इसे सील करने में मदद करते हैं।

स्किन से मैच करता हुआ टिंटेड मॉइस्चराइजर चुनें

आपको अपनी स्किन से मैच करता हुआ टिंटेड मॉइस्चराइजर का ही उपयोग करना चाहिए। आप टिंटेड मॉइस्चराइजर को अपने चेहरे या हाथ पर लगा कर देख सकते हैं। इसे लगाने के बाद अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने अपने चेहरे पर कुछ नहीं लगाया है, तो इसका मतलब है कि यह आपकी स्किन के लिए सही है।

सन प्रोटेक्शन टिंटेड मॉइस्चराइजर

कई टिंटेड मॉइस्चराइजर सन प्रोटेक्शन और एसपीएफ प्रोटेक्शन फॉर्मूला से बने होते हैं। रोजाना सनस्क्रीन लगाने के बजाय आप वह टिंटेड मॉइस्चराइजर खरीद सकती हैं, जिसमें यूवीए और यूवीबी दोनों रेज़ के लिए कम से कम 30 का एसपीएफ हो।

इसे भी पढ़ें:इन DIY मॉश्चराइजर से पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा

ब्रश का इस्तेमाल करें

brush

अक्सर लोग टिंटेड मॉइस्चराइजर को लगाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। उंगलियों के बजाय आपको ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहें तो ब्रश के बजाय स्पॉन्ज की मदद से भी टिंटेड मॉइस्चराइजर लगा सकती हैं। ब्रश और स्पॉन्ज से टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाने से आपको यूनिफॉर्म मेकअप लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:कच्चे दूध और आलू से इस तरह से बनाएंगी स्क्रब तो चंद मिनटों में मिलेगा निखार

टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाने का तरीका

सबसे पहले मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन प्राइमर को मिलाएं। फिर अपनी उंगली पर मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन प्राइमर की कुछ बूंद डालें। इसके बाद अपनी उंगली को आपस में रगड़ें, ताकि दोनों चीजें अच्छी तरह से मिल जाए। अब मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन प्राइमर के मिश्रण को अपने गाल, माथे ठुड्डी, टेंपल और आंखों के नीचे लगाएं। करीब 1 मिनट तक इसे सेट होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद ही अपने चेहरे पर टिंटेड मॉइस्चराइज लगाएं।

स्किन पर टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं

मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन प्राइमर को अपने चेहरे पर लगाने के बाद टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं। टिंटेड मॉइस्चराइजर की कुछ बूंदे अपनी उंगली पर रखें। इसके बाद टिंटेड मॉइस्चराइजर को अपने गाल, माथे, आंखों के नीचे और नाक पर लगा लें। टिंटेड मॉइस्चराइजर को लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। अपवर्ड स्वीपिंग मोशन में अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। ब्रश से अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं।

लाइन्स ब्लेंड करें

ब्रश से अपनी आंखों के नीचे, नाक के नीचे और जॉलाइन पर मॉइस्चराइजर लगाएं। अपनी जॉलाइन से लेकर ठुड्डी के नीचे तक मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। यह किसी भी मेकअप लाइन को दिखाई देने से रोकेगा ब्रश की मदद से अच्छी तरह से लाइन्स को छिपा लें। इससे आपका मेकअप लुक फ्लॉलेस नजर आएगा।

कंसीलर लगाएं

using concealer

कंसीलर को जितना हो सके अपनी लैश लाइन और आंखों के कोनों के करीब लगाएं। अगर आपके चेहरे पर रेडनेस और ब्लेमिश है, तो उस जगह पर कंसीलर लगाएं। कंसीलर लगाने से आपकी त्वचा को एक समान रंग बनाने में मदद मिलेगी। कंसीलर से आप अपने चेहरे की पिगमेंटेशन को भी छिपा सकती हैं। इसलिए कंसीलर सही तरीके से उपयोग करें।

सेटिंग पाउडर का उपयोग करें

setting powder

अंत में टिंटेड मॉइस्चराइजर को सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर का उपयोग करें। ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर थोड़ा सा सेटिंग पाउडर लगा लें।

टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाने के फायदे

  • फाउंडेशन और बीबी क्रीम जैसी किसी भी अन्य क्रीम की तुलना में टिंटेड मॉइस्चराइजर पतला होता है, जिसके कारण यह स्किन में आसानी से ब्लेंड हो जाता है।
  • टिंटेड मॉइस्चराइजर लाइट होता है। इसलिए इसे लगाने के बाद आपको यह पता नहीं चलेगा कि आपने अपने चेहरे पर कुछ लगाया है।
  • टिंटेड मॉइस्चराइजर में आपको कई शेड्स मिलेंगे।
  • टिंटेड मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करता है।
  • टिंटेड मॉइस्चराइजर को लगाने से चेहरे पर नेचुरल,डेवी ग्लो आता है।

उंम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिक पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Google.Com & Instagram.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP