herzindagi
makeup tips for + women

Makeup Tips : 40 वर्षीय महिलाएं इस तरह से करें बेस मेकअप

Base Makeup : मेकअप करते समय जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-09-09, 13:05 IST

(Base Makeup For 40 Plus Women) लगभग सभी महिलाओं को मेकअप करने का क्रेज होता है। इसके लिए कई तरह के मेकअप विडियो को देखना पसंद करती हैं और कई महिलाएं तो उन मेकअप लुक्स को खुद ट्राई भी करती हैं।

वैसे तो मेकअप करने के कई तरीके होते है और इसका कोई एक रूल भी नहीं होता है।

लेकिन अगर आपकी उम्र 40 या उस से ज्यादा है, तो आपको मेकअप करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऐसा इसलिए क्योंकि 40 की उम्र के बाद चेहरे पर फाइन लाइंस आने लगती हैं।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी उम्र 40 या उस से अधिक हैं तो आपको किस तरह से मेकअप करना चाहिए, जिससे आपका मेकअप क्रीजलेस दिखाई दें।

इस तरह के कंसीलर का इस्तेमाल करें (How To Choose Concealor)

 How To Choose Concealor

  • अक्सर 40 वर्षीय या उस से अधिक उम्र वाली महिलाओं के चेहरे पर झुरियां दिखाई देने लगती हैं।
  • जिसके कारण बेस मेकअप बेहद भद्दा दिखाई देने लगता है।
  • अगर आप लाइट वेट वाले कंसीलर का इस्तेमाल करेंगी, तो आपका मेकअप क्रीजलेस दिखाई देने लगेगा।
  • मैट कंसीलर को इस्तेमाल करते समय उसमें 2 से 4 बूंदें मॉइस्चराइजर की मिला लें।
  • ऐसा करने से आपका मेकअप डेवी दिखाई देने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : एक्सपर्ट टिप्स: गॉर्जियस लुक के लिए सांवली त्वचा पर आप भी ट्राई कर सकती हैं ये 10 लिपस्टिक शेड्स

इस तरह से इस्तेमाल करें फाउंडेशन (How To Choose Foundation)

 How To Choose Foundation

  • ज्यादातर 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाएं हैवी मेकअप करना अवॉयड करती हैं।
  • इसलिए कोशिश करें कि आप उनके लिए किसी भी ब्रांड का लाइट वेट फाउंडेशन ही इस्तेमाल करें।
  • ऐसा करने से आपका बेस मेकअप बेहद खूबसूरत दिखाई देने लगेगा।

 

  • ध्यान रहें कि आप फाउंडेशन की मात्रा थोड़ी कम ही लें।
  • साथ ही धीरे-धीरे ही कवरेज को बिल्ड करें।
  • हाइजीन का ध्यान रखते हुए आप फाउंडेशन को ब्लश की मदद से ही लगाएं।

इसे भी पढ़ें : Mascara Hack : सूख गया है मस्कारा तो इस तरह से बनाएं उसे नए जैसा

इस तरह के ब्लश को चुनें (How To Choose Blush)

How To Choose Blush

  • बेस मेकअप करते समय आपको ब्लश किस तरह लगाना चाहिए, इस बात का ख्याल भी रखना जरूरी होता है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप चंकी कलर का ब्लश लगाएंगी, तो आपका मेकअप बेहद भद्दा दिखाई देने लगेगा।
  • साथ ही ये आपका पूरा लुक भी खराब कर देगा।
  • ब्लश के लिए आप किसी भी वार्म कलर के शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ध्यान रहें कि आप ब्लश को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
  • ऐसा करने से आपका मेकअप बेहद सॉफ्ट और खूबसूरत दिखाई देने लगेगा।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।