एक समय था जब लोग सांवली त्वचा यानी डस्की स्किन को लेकर ज्यादा चिंता में रहती थीं और खूबसूरती का पैमाना गोरी त्वचा को माना जाता था। धीरे-धीरे समय के साथ लोगों की सोच भी बदली और हर जगह डस्की स्किन टोन बोलबाला होने लगा। चाहे बॉलीवुड की दीवाएं हों या फिर टॉप मॉडल्स, डस्की स्किन में भी स्टाइलिश दिखती हैं।
लेकिन आमतौर पर सांवली त्वचा वाली महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी होती है कि उनकी स्किन टोन पर कैसे कपड़े अच्छे लगेंगे और कौन से लिपस्टिक शेड्स परफेक्ट लुक देंगे। आपकी इस समस्या के समाधान के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट और मेकअप आर्टिस्ट मेहरीन कौसर आपको बता रही हैं कि अगर आपकी स्किन टोन सांवली है तो इस पर आप किस तरह के लिपस्टिक शेड्स ट्राई कर सकती हैं।