herzindagi
how to control severe hair fall hindi

बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो आजमाएं ये 3 उपाय, जल्‍द दिखेगा असर

अगर आपके बाल भी बहुत ज्‍यादा झड़ते हैं तो जल्‍द असर पाने के लिए इन 3 उपायों में से अपनी पसंद के उपाय को जरूर आजमाएं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-29, 18:15 IST

बालों का झड़ना उस अनचाहे मेहमान की तरह है जो कभी घर से बाहर नहीं जाना चाहता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कोई भी तरीका अपनाते हैं या कितनी बार अपने हेयर केयर प्रोडक्‍ट्स को बदलते हैं, फिर भी हमारे बाल झड़ते हैं।

तनाव से लेकर अनहेल्‍दी डाइट से लेकर प्रदूषण तक, कई कारक बालों के झड़ने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। हालांकि, थोड़े से प्यार और देखभाल के साथ और कुछ आसान टिप्स का पालन करके बालों के झड़ने को नियंत्रित किया जा सकता है।

बालों की देखभाल करने वाले प्रोडक्‍ट्स को बदलने या स्पा के लिए जाने से आपके बालों को मदद मिलेगी। हालांकि, बिजी शेड्यूल से समय निकालना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ टिप्स शामिल करना उपयोगी और आसान हो सकता है।

ज्‍यादा बालों के झड़ने की समस्‍या को नियंत्रित करने के लिए यहां 3 आसान उपाय दिए गए हैं। इसके बारे में हमें Deyga ऑर्गेनिक्स की फाउंडर आरती रघुराम जी बता रही हैं।

घर पर हॉट ऑयल स्पा

hot hair spa

शानदार हेयर स्पा लेने के लिए आपको सैलून जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही हॉट ऑयल स्पा से अपने बालों की केयर कर सकती हैं। तेल बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि ये बालों को अंदर से पोषण प्रदान करते हैं और बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं।

तेल मालिश स्‍कैल्‍प पर ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करती है, जो बालों को बढ़ावा देती है और बालों की ग्रोथ को उत्तेजित करती है। नारियल का तेल, कैस्‍टर ऑयल, बादाम का तेल और जैतून का तेल जैसे ऑयल बालों के लिए बेहद मॉइश्चराइजिंग होते हैं और बालों के झड़ने को रोकने में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:बालों का झड़ना कम करते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे, जो अच्‍छा लगे आजमाएं

विधि

  • इनमें से प्रत्येक तेल का एक बड़ा चम्मच मिलाएं और इसे कुछ मिनट के लिए गर्म करें।
  • इस सुपर कॉन्कोक्शन से 10-15 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में अपने बालों की अच्छी तरह से मालिश करें।
  • इसे रात भर के लिए छोड़ दें।
  • सॉफ्ट बालों के लिए अगले दिन अपने बालों हल्के शैम्पू से धो लें।
  • बालों का झड़ना काफी कम देखने के लिए हफ्ते में एक बार इस उपाय को जरूर करें।

अंडा और एवोकाडो हेयर मास्क

mask for hair fall

अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं और हमारे बाल केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं। अंडे का हेयर मास्क के रूप में उपयोग करना बालों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह बालों में आवश्यक पोषक तत्व जोड़ता है जिसके परिणामस्वरूप बाल मजबूत होते हैं।

दूसरी ओर, एवोकाडो बालों के लिए बहुत पौष्टिक होता है और बालों को नमी प्रदान करने के कारण यह बालों को टूटने से बचाता है।

विधि

  • एक कटोरी में एक अंडा और एक एवोकाडो को दो बड़े चम्मच दही और एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं।
  • इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर इसकी लंबाई तक लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए हफ्ते में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करें।

ग्रीन टी और एलोवेरा हेयर पैक

aloe vera for hair fall

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो बालों के झड़ने को रोकने के लिए बहुत अच्छी होती है। एलोवेरा एंटीबैक्‍टीरियल घटक के रूप में काम करता है जो बालों को ड्रैंडफ और ऑयल से फ्री रखता है।

विधि

  • 1-2 ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में डुबोएं और पानी को ठंडा होने दें।
  • इस ग्रीन टी के अर्क को एक चम्मच ताजा निचोड़ा हुआ एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं।
  • इस आसानी से बनने वाले हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें:बाल झड़ने की बजाय दोगुना तेजी से बढ़ेंगे, करें ये काम

लंबे और हेल्‍दी बाल अब सपना नहीं रहेगा। इन उपायों को अपने हेयर केयर रुटीन में शामिल करें और बालों के झड़ने को हमेशा के लिए अलविदा कह दें।

अगर आपको भी बालों से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।