मौसम में बदलाव के साथ ही त्वचा में भी काफी बदलाव नजर आने लग जाते हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में ठंड के कारण हम काफी बार आलस्य कर जाते हैं और त्वचा की देखभाल पर भी ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में सबसे पहले इस लापरवाही का असर चेहरे की त्वचा पर पड़ता है और तरह-तरह की शिकायत होने लग जाती हैं। खासतौर पर चेहरे पर आपको डेड स्किन की परत नजर आने लग जाएगी और चेहरे का रंग डल हो जाएगा, साथ ही त्वचा बहुत अधिक ड्राई लगने लगेगी। ऐसे में आपकी त्वचा का जो भी टाइप हो उसके अनुसार आपको चेहरे की देखभाल जरूर करनी चाहिए।
हालांकि, सर्दियों में जिस तरह से हमारा खान-पान बदल जाता है, उसी तरह से स्किन केयर रूटीन को भी बदलना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप सर्दियों के मौसम में कैसे अपने चेहरे को साफ रख सकती हैं ।
ड्राई स्किन को कैसे करें क्लीन?
ड्राई स्किन सर्दियों के मौसम में और भी ज्यादा रफ हो जाती है और उसमें फ्लेकी पैचेस नजर आने लग जाते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी तो ड्राईनेस की वजह त्वचा पर लाल-लाल पैच भी नजर आने लग जाते हैं। ऐसे में आपको अपनी त्वचा की विशेष देखभाल करनी चाहिए क्योंकि त्वचा ज्यादा ड्राई होती है, तो इससे चेहरे पर एजिंग इफेक्ट्स नजर आने लग जाते हैं। इसलिए आपका स्किन केयर रूटीन कुछ इस तरह का होना चाहिए-
सबसे पहले तो आपको चेहरे की टोनिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप कच्चे दूध, एलोवेरा जेल, शहद आदि का चुनाव कर सकती हैं। आप केवल कच्चे दूध से ही चेहरे की टोनिंग कर सकती हैं। इसमें न केवल फैटी एसिड होते हैं बल्कि दूध में त्वचा को ब्लीच करने की क्षमता होती है और दूध एक नेचुरल एक्सफोलिएटर भी होता है। इससे त्वचा को डीप क्लीन किया जा सकता है और यह त्वचा को डीप मॉइश्चराइज भी करता है।
इसके अलावा आप एलोवेरा और शहद से भी टोनर तैयार कर सकती हैं और त्वचा को क्लीन कर सकती हैं। एलोवेरा जेल और शहद में भी प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। शहद भी त्वचा को ब्लीच कर सकता है और डेड स्किन की वजह से त्वचा पर जो कालापन नजर आता है, वह भी शहद की मदद से दूर हो सकता है। वहीं एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने के अलावा सन प्रोटेक्शन देता है।
टोनिंग के बाद आपको चेहरे को स्किन टाइप के आधार पर फेस वॉश का चुनाव करके साफ कर लेना चाहिए। फिर आप चेहरे पर दूध की मलाई, हल्दी और बेसन से तैयार फेस पैक को लगाएं। इस फेस पैक को 15 मिनट बाद चेहरे को आहिस्ता-आहिस्ता स्क्रब करते हुए रिमूव करें। एक बार फिर से चेहरे को पानी से वॉश करें। अब आप चेहरे पर एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिक्स करके लगाएं। लाइट मसाज करें और इसे चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें।
इसे जरूर पढ़ें-Shahnaz Husain Special: शादी के सीजन में दिखना है खास? शहनाज हुसैन की बताई गई ये मेकअप टिप्स आएंगी काम
ऑयली स्किन को कैसे करें क्लीन?
सर्दियों के मौसम में ऑयली त्वचा वालों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है, मगर चेहरे को साफ रखने में यदि आप छोटी सी भी लापरवाही दिखाएंगी तो आपको इस गलती का बड़ा भुगतान करना पड़ सकता है। इसलिए ऑयली स्किन वालों को भी सर्दियों के मौसम में सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए।
आपको नीम और तुलसी की पत्तियों से टोनर तैयार करना चाहिए। इसके लिए आप मुट्ठी भर तुलसी और नीम की पत्तियां लें और उन्हें पानी में उबाल लें। इसके बाद आप इस पानी को ठंडा करें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें। सुबह उठने के बाद आपको इससे चेहरे को क्लीन करना है। आपको बता दें कि तुलसी और नीम दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण होने से रोकते हैं। ऐसे में आप इस टोनर से दिन में दो बार अपने चेहरे को क्लीन कर सकती हैं।
आप चेहरे पर चंदन और गुलाब जल को मिक्स करें फेस पैक तैयार करके लगा सकती हैं। इससे चेहरे पर यदि डेड स्किन की परत जम रही है या फिर टैनिंग हो रही है, तो वह कम हो जाएगी।ऑयली स्किन वालों के स्किन पोर्स अधिकांश बड़े होते हैं और उनमें गंदगी भरने की बहुत अधिक संभावनाएं होती हैं। ऐसे में आपको तुलसी और नीम के पानी से फेशियल स्टीम भी लेनी चाहिए।
फेशियल स्टीम के बाद आप चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। डायरेक्ट एलोवेरा जेल लगाने से अच्छा है आप कोकोनट वाटर के साथ एलोवेरा जेल मिक्स करके लगाएं।
कॉम्बिनेशन स्किन को कैसे करें क्लीन?
कॉम्बिनेशन स्किन वालों का अक्सर टी-जोन ऐरिया ऑयली या फिर ड्राई होता है। इसलिए आपको भी सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप गुलाब जल से चेहरे की रोजाना टोनिंग करें। गुलाब जल से टोनिंग करने से स्किन क्लीन होने के साथ ही डीप मॉइश्चराइज भी होगी क्योंकि गुलाब जल में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
इसके अलावा आपको बेसन और दूध से बना फेस पैक चेहरे पर लगाना चाहिए और 15 से 20 मिनट बाद आहिस्ता-आहिस्ता चेहरे को स्क्रब करते हुए उसे रिमूव कर देना चाहिए। आप इस स्किन केयर रूटीन को रोज फॉलो करेंगी तो आपकी त्वचा पर सर्दियों भर चमक कायम रहेगी और आपको त्वचा से जुड़ी कोई भी गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ेंगा।(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है।)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों